ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद, मारपीट में गई युवक की गई जान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 4, 2024, 9:19 PM IST

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत साई उपवन कॉलोनी के पास कुछ युवक रविवार को क्रिकेट मैच खेल रहे थे. मैच के दौरान युवकों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद कुछ युवकों ने इकट्ठे होकर सुमित के साथ मारपीट की और उसके सिर पर ईट से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्रिकेट खेलते समय दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बाद कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जब वह बचकर भागने लगा तो दबंग युवकों ने उसके सिर पर ईट मार दी. इसके बाद वहां से भागते समय वह नाले में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क लगाए कुत्ते को सोसाइटी में घूमाने पर जमकर हुई मारपीट,वीडियो वायरल

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिपीयाना गांव के पास क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों का आपस में विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने मेरठ निवासी सुमित (24) के साथ मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वह नाले में गिर गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सुमित मूल रूप से मेरठ का रहने वाला था और साई उपवन कॉलोनी में रहता था. वह कैब चलता था. सुमित साई उपवन सोसायटी के अपने मित्रों के साथ रविवार को क्रिकेट मैच खेल रहा था. इसी दौरान इसी कॉलोनी के रहने वाले हिमांशु से उसका विवाद हो गया. इसके बाद हिमांशु सहित अन्य कई युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. सुमित जब वहां से अपनी जान बचाकर भागने लगा तो युवकों ने उसके सिर पर ईट मार दी. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर दी है.

ये भी पढ़ें: AAP विधायक महेंद्र गोयल ने इंस्पेक्टर को दी धमकी, वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.