ETV Bharat / state

युवक की दो दिन पहले तय हुई थी शादी, शराब पीने की लत ने ली जान, उत्पाद विभाग को देख तालाब में लगाई थी छलांग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 3:06 PM IST

बांका में युवक की डूबकर मौत
बांका में युवक की डूबकर मौत

Youth Drowned In Banka: बांका में एक युवक की शराब पीने की लत उसे काफी महंगी पड़ी. शराब पीकर युवक झूमते हुए अपने घर जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में उसे उत्पाद विभाग की टीम नजर आ गई, जिससे बचने के दौरान युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. दो दिन पहले ही युवक की शादी तय हुई थी. यहां जानें पूरा मामला.

बांका: बिहार के बांका में उत्पाद विभाग का खौफ इस कदर शराब तस्कर और शराबियों पर हावी है कि वो उन्हें देखते ही कोसों दूर भागने लगते हैं. ऐसा ही कुछ धोरैया थाना क्षेत्र अनर्गत सादपुर गांव के पास देखने को मिला है, जहां तालाब से एक युवक का शव मिला है. मृतक के परिजन एवं दो दोस्तों ने आरोप लगाया हैं कि उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात युवक को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया था. जिसके बाद पुलिस से बचने के लिए युवक ने पोखर में छलांग लगा दी थी. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई है.

दो दिन पहले तय हुई थी शादी: सोमवार को मृतक का शव धोरैया थाना क्षेत्र स्थित एक पोखर से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के रामकोल गांव निवासी मांगन यादव के पुत्र कृष्णा कुमार यादव के रूप में हुई है. कृष्णा कुमार ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और उसके पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. युवक की शादी दो दिन पहले ही तय हुई थी. घटना के संबंध में मृतक के दोस्तों ने बताया कि झाझा से शराब पीकर वो लोग लौट रहे थे. रास्ते में कृष्ण कुमार शराब के नशे में मिला और उसने घर तक छोड़ने को कहा था.

"हम सभी कृष्ण के साथ शराब के नशे में घर लौट रहे थे. इसी दौरान धोरैया थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम नजर आई. इस दौरान एक को पुलिस ने पकड़ लिया, वहीं कृष्ण कुमार और लालू कुमार फरार हो गए. उत्पाद ने विभाग कृष्ण का पीछा किया, जिससे बचने के लिए वो तालाब में कुद गया. जिससे उसकी मौत हो गई."- मृतक के दोस्त

उत्पाद विभाग की टीम को देख युवक फरार: युवक के दोस्तों ने बताया कि तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर सादपुर के रास्ते से घर पंजवारा थाना क्षेत्र लौट रहे थे. इसी क्रम में रविवार की देर रात को धोरैया थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने पहले डीपर लाइट मारा. इसके बाद पुलिस वाहन से कुछ पुलिस बल निकल कर आए और अचानक बाइक को पकड़ लिया. इस दौरान मौके पर अभिषेक कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया. वहीं कृष्ण कुमार और लालू कुमार मौके से फरार हो गए.

युवक का उत्पाद विभाग ने किया पीछा: उत्पाद विभाग कृष्ण कुमार का इस दौरान पीछा करने लगे. इसके बाद तालाब में कृष्ण कुमार ने उत्पाद विभाग से बचने के लिए छलांग लगा दी. वहीं अभिषेक कुमार ने बताया कि इसके बाद उसे छोड़ने के लिए पैसे की मांग की गई. उसके पास मात्र 5 हजार ही थे, जो उसने दे दिया तो उसे छोड़ दिया गया. कृष्ण कुमार के घरवालों को मामले की सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस घटना को हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है."-अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, धोरैया

पढ़ें-चांदन में पुलिस को देख भगायी स्कार्पियो, मोड़ पर पलट गया वाहन, 718 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.