ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक किनारे मिला सिर कटा शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 4:15 PM IST

Body Found In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में ट्रैक किनारे एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि शव का सिर धर से अलग मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रेलने ट्रैक किनारे एक युवक का सिर कटा शव मिला है. शव की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है. शव एक 20 वर्षीय युवक का लग रहा है.

रेलवे गुमटी के पास मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर रेलवे गुमटी के समीप एक युवक का शव मिला है. शव को देखते ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी कांटी थाने और रेल पुलिस को दी. वहीं, सूचना मिलते ही रेल पुलिस और कांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. साथ ही आगे की जांच की जा रही है.

शव की हुई पहचान: इधर, मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी प्रमोद पटेल के पुत्र शिवम राज उर्फ माही के रूप में हुई है. वह वर्तमान में करजा थाना के रूपवाड़ा स्थित अपने ननिहाल में रहता था. उसकी मौत की खबर मिलते ही ननिहाल के लोग मौके पर पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए. फिर, शव को घर ले जाकर हंगामा करने लगे. परिजनों ने आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई है. उनका कहना है कि गला काटकर उसके शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया गया है.

परिजनों ने किया हंगामा: वहीं, हंगामा की सूचना मिलने पर करजा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाकर बुझाकर शव को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, करजा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है.

"दामोदरपुर के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा हुआ था. हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही टीम जांच में जुट गई है. परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - संजीव कुमार सिंह, थानेदार

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या, दुकानदार को चाकुओं से गोदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.