ETV Bharat / state

पटना में युवक ने किया सुसाइड, होटल के कमरे से मिला शव

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 8:10 PM IST

पटना में युवक ने की सुसाइड
पटना में युवक ने की सुसाइड

Youth commits suicide in Patna: पटना के एक होटल में एक युवक ने सुसाइड कर ली है. इससे होटल में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना के एग्जीबिशन रोड स्थित रॉयल होटल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. इससे होटल में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में इसकी सूचना होटल के मैनेजर को दी गई. जब होटल का मैनेजर कमरे के दरवाजे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद इसकी सूचना गांधी मैदान थाने को दी गई. गांधी मैदान की थाने की पुलिस पहुंचकर जब दरवाजा खुलवाया तो देखा अंदर एक युवक का शव पड़ा हुआ है.

पटना में युवक ने की सुसाइड: शव की पहचान 26 वर्षीय विशाल ठाकुर के रूप में हुई. मृतक विशाल ठाकुर सिवान जिले के हुसैना बांगरा थाना क्षेत्र के सुरेंद्र ठाकुर के पुत्र हैं. बता दें कि राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित होटल रॉयल के कमरा नंबर 558 का दरवाजा काफी देर खुलवाने के बाद भी जब नहीं खुला तो होटल प्रबंधन ने डायल 112 को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही मौके पर डायल 112 की टीम पहुंचकर कमरे के दरवाजा को तोड़कर युवक को बरामद किया.

"होटल में युवक का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान कर ली गई है. इसकी सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." - सीताराम प्रसाद, गांधी मैदान थानाध्यक्ष

शव की शिनाख्त कर घरवालों को दी जानकारी: गांधी मैदान थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. वहीं बेड पर पड़े एक बैग की जब तलाशी ली गई तो उसे बैग में युवक का मोबाइल और आधार कार्ड पाया गया. जिससे उसकी पहचान की गई. वहीं इसकी सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें

सहरसा में छात्र ने किया सुसाइड, लॉज के कमरे से मिला शव

'पापा के जाने के बाद मुझ पर बहुत दबाव है', भागलपुर में छात्रा ने दे दी जान

पति ने बच्चे को पीटने के लिए मना किया तो पत्नी ने किया सुसाइड, घर में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.