ETV Bharat / state

नवादा में हैवानियत की हद पार, युवक को पहले पीटा फिर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया - Burnt Alive In Nawada

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 7:25 PM IST

Burnt Alive In Nawada: नवादा में एक युवक की पहले जमकर पिटाई की गई, फिर बाइक समेत उसपर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया गया. मामला जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र का है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

Burnt Alive In Nawada
नवादा में हैवानियत की हद पार (Etv Bharat)

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक को बदमाशों ने बाइक समेत पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाकर मार डाला. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा कि झारखंड की सीमा से सटे इलाके में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के झरनमां में बुधवार को पांच बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. मृत युवक की पहचान झारखंड के गिरीडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डूमरझारा निवासी सोमर साव के पुत्र मुकेश कुमार साव (30) वर्ष के रूप में की गई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

बदमाशों ने बाइक रुकवाकर पीटा: बताया जा रहा है कि जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीगदर में हो रहे तालाब निर्माण में डूमरझारा निवासी सोमर साव का ट्रैक्टर मिट्टी ढोने का काम करता था. बुधवार को मुकेश अपने भाई छोटू साव के साथ बाइक पर डीजल लेकर ट्रैक्टर में डालने के लिए जा रहा था. इसी बीच झरनमां के पास पूर्व से घात लगाए बैठे पांच बदमाशों ने बाइक को रोक कर मुकेश को उतार लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.

पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी: वहीं, मारपीट के बाद बाइक एवं उसके उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लग दी. इसी बीच साथ में मौजूद रहे मुकेश का भाई छोटू मौका पाकर किसी तरह वहां से भाग निकला और घटना की जानकारी घर वालों को दी. जब तक घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी.

सीमा को लेकर फंसा पेंच: घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को मोबाइल पर दी. कौआकोल पुलिस यह कहकर अपना काम खत्म कर लिया कि मामला हमारे थानाक्षेत्र का नहीं बल्कि झारखंड का है. इसलिए प्राथमिकी वहां की पुलिस करेगी, जिसके बाद मृतक के परिजन गांवा, लोकाय तथा घुठिया की पुलिस को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की.

चक्कर काटने को विवश परिवार: वहां की पुलिस ने भी यह कहकर अपना पल्लू झाड़ लिया कि घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की सीमा में घटी है. प्राथमिकी दर्ज कौआकोल पुलिस करेगी, जिसके बाद मृतक के परिजन कौआकोल थाना पहुंचे और घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया. लेकिन कौआकोल पुलिस फिर उसे यही कहकर लौटा दिया कि मामला झारखंड का है. ऐसे में मृतक के परिजन शव को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कौआकोल, लोकाय तथा घुठिया थाने का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े- हैवानियत की हदें पार! कलेक्ट्रेट के पास महिला की बलात्कार के बाद जिंदा जलाकर हत्या, मौके से संदिग्ध पत्र भी मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.