ETV Bharat / state

यज्ञ सम्राट हरिओम महाराज ने पीएम मोदी को बताया विश्व का शेर, कहा- सनातन की रक्षा को संत हैं समर्पित

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 10:11 PM IST

Hariom Maharaj big statement on PM Modi
Hariom Maharaj big statement on PM Modi

Hariom Maharaj big statement on PM Modi, एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को कुचामन पहुंचे यज्ञ सम्राट त्रिपुरा पीठ के महामंडलेश्वर 1008 श्री हरिओम महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को विश्व का शेर करार दिया.

महामंडलेश्वर 1008 श्री हरिओम महाराज

कुचामनसिटी. यज्ञ सम्राट त्रिपुरा पीठ के महामंडलेश्वर 1008 श्री हरिओम महाराज सोमवार को कुचामन पहुंचे, जहां उन्होंने मां काली के दर्शन व पूजन किए. वहीं, पूजा-अर्चना के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए महाराज ने कहा कि वो भारत के सभी प्रदेशों में 108 महायज्ञ करने का संकल्प लिए हैं. साथ ही वो यहां से दमन दीव जाएंगे, जहां पीएम मोदी भी गए थे. उन्होंने कहा कि दमन दीव में पांच शिवलिंग हैं, जिनका दिनभर में तीन बार समुद्र अभिषेक करता है. ऐसे में उनकी भी तीव्र इच्छा हुई कि वो भी वहां जाए और यज्ञ करें.

सनातन धर्म का प्रचार ही संन्यासी कर्तव्य है : उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार ही एक संन्यासी सर्वोपरि कर्तव्य व धर्म है.वर्तमान में देश व सनातन को एकजुट रहने की आवश्यकता है, क्योंकि अब वो समय आ गया है, जिसकी हमें प्रतीक्षा थी. आज भारत विश्व पटल पर अपनी ताकत रखता है और विश्व गुरु बन चुका है.

इसे भी पढ़ें - शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती बोले - कोर्ट के फैसले के बाद मथुरा-काशी में भी बनेगा मंदिर

पीएम मोदी को बताया विश्व का शेर : पीएम मोदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गुजराती शेर नहीं, बल्कि विश्व के शेर हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डराया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी संतों के आशीर्वाद से ही आज भारत के प्रधानमंत्री हैं और ये संदेश विश्व में जा चुका है. कुछ लोग पीएम मोदी को लेकर टिका टिप्पणी करते हैं, लेकिन इससे कुछ ही आना जाना नहीं है. उल्टे उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.