ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - illegal liquor Sale in Uttarkashi

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 8:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

illegal liquor Sale in Uttarkashi उत्तरकाशी में महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही डीएम को ज्ञापन के जरिए अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की है.

अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

उत्तरकाशी: शहर में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके तहत बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंची बड़ेथी क्षेत्र की महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की. वहीं, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने की भी चेतावनी दी.

महिलाओं ने सामाजिक माहौल खराब होने का दिया हवाला: डीएम कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि शहर में मनेरा पुल से लेकर चुंगी बड़ेथी तक शाम होते ही अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है, जो सब्जी की दुकानों से लेकर राशन की दुकानों पर खुलेआम बेची जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब के बढ़ते प्रचलन के कारण सामाजिक माहौल खराब हो रहा है और गांव की युवा पीढ़ी भी नशे की लत में पड़कर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है.

शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की उठी मांग: महिला मंगल दल की अध्यक्ष शांता बर्तवाल ने कहा कि डुंडा और उत्तरकाशी बाजार के ठेके से अंग्रेजी शराब भी घर-घर पहुंचाई जा रही है. जिसके चलते युवा पीढ़ी और बुजुर्ग नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं. वहीं, ग्राम प्रधान रामप्यारी देवी ने डीएम से ज्ञापन के जरिए बड़ेथी क्षेत्र में रात-दिन चेकिंग अभियान चलाकर क्षेत्र में शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की है.

गांव में की शराबबंदी की घोषणा: अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ आवाज उठाने वाली बड़ेथी गांव की महिलाएं शराबबंदी की मुहिम से भी जुड़ गई हैं. जिसके तहत महिलाओं ने गांव में शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत की खुली बैठक में शराब पीने-पिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने सहित उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 5, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.