ETV Bharat / state

राजनीति में महिला जनप्रतिनिधि पुरुषों से कम नहीं , घर और शहर की उठाई जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 7:34 PM IST

Women Power In Politics
राजनीति में महिला जनप्रतिनिधि पुरुषों से कम नहीं

Women Power In Politics छत्तीसगढ़ में महिलाएं राजनीति में अपना दमखम दिखा रही हैं. लोकसभा,विधानसभा और निकाय चुनाव में कई महिला जनप्रतिनिधि चुनकर आईं.ये महिलाएं अपने घर के साथ प्रदेश को भी संवार रही हैं. कोरिया और एमसीबी जिले के निकायों में भी महिलाओं का काम लोगों को पसंद आ रहा है.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एक दौर था जब यह समझा जाता था कि महिलाएं सिर्फ घर का चूल्हा चौका ही संभाल सकती हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बदला लोगों की विचारधारा बदली. आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां महिलाएं ने अपने काम का लोहा ना मनवाया हो.

पांच निकायों में महिला ही सबसे आगे : कोरिया और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में भी बदलाव का यह नजारा साफ देखा जा सकता है. यहां राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाएं अपनी पूरी दमदारी दिखा रही हैं. यही वजह है कि जिले की सात नगरीय निकायों में 5 निकायों में महिलाओं के पास कुर्सी है. इन निकायों में ये महिलाएं पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने घर के साथ शहर को संवारने के अभियान में जुटी हैं.


किन निकायों में महिला हैं प्रतिनिधि ?: नगर निगम चिरमिरी में जहां महापौर के रूप में कंचन जायसवाल ने कामकाज संभाल रखा है, तो वहीं नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में नविता शैलेश शिवहरे के हाथों में कमान है. नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में लालमुनी यादव कामकाज संभाल रही हैं. नगर पंचायत नई लेदरी में सरोज यादव तो नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में अध्यक्ष के रूप में प्रभा पटेल हैं.


इन पांच निकायों में महिलाएं जिस प्रकार न केवल राजनीतिक रूप से बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपने कौशल को प्रदर्शित कर रही हैं. वहीं इन बड़ी जिम्मेदारियों के साथ ही साथ इन महिलाओं ने अपने घर की भी जिम्मेदारी बखूबी संभाली हैं.

उदंती नेशनल पार्क के कब्जाधारियों की याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने वन विभाग के पक्ष में दिया फैसला
कोरिया में अतिक्रमण से नाराज ग्रामीणों ने घेरा रेंजर का घर
नारायणपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ियों का जखीरा जब्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.