ETV Bharat / state

नैनीताल में धूमधाम से हुआ होली महोत्सव का आगाज, कुमाऊं में जगह-जगह जम रही महफिल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 10:26 PM IST

Holi festival started in Nainital कुमाऊं में होली का आगाज हो चुका है. नैनीताल समेत जगह-जगह होली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शहर के होल्यार होली गायन के माध्यम से महफिल जमा रहे हैं और होली महोत्सव का लुत्फ उठा रहे हैं. कुमाऊं में होली गायन की परंपरा काफी समृद्ध है, जो अतीत से चली आ रही है.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

नैनीताल में धूमधाम से हुआ होली महोत्सव का आगाज.

नैनीतालः होली के नजदीक आते ही उत्तराखंड के कई इलाकों में होली का खुमार छाने लगा है. सरोवर नगरी नैनीताल में भी रंगों के पर्व होली का आगाज धूमधाम के साथ हो गया है. महिला होल्यारों ने नैनीताल में होली का जुलूस भी निकाला. साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए युवाओं से उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने का आह्वान भी किया.

राम सेवक सभा के तत्वाधान में आयोजित 28वें फाग उत्सव में नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल समेत आसपास के शहरों से करीब 10 से अधिक महिला होल्यारों की टीम ने प्रतिभा किया. इस दौरान महिलाओं ने तलिताल स्थित धर्मशाला से माल रोड होते हुए रामसेवक सभा तक होली का जुलूस निकाला. जिसमें महिला दलों ने होली गीत गाए और स्वांग भी रचा.

राम सेवक सभा में आयोजित कुमाऊं की होली कार्यक्रम में पारंपरिक होली गायन का स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी जमकर लुफ्त उठाया. वहीं महिला होल्यारों का कहना है कुमाऊं में होली का विशेष महत्त्व है. महिलाओं ने राम, सीता, हनुमान की वेशभूषा में होली गायन किया. महिला होल्यारों ने कहा कि होली गायन की पुरानी विधाएं विलुप्त होती जा रही है जिसे जीवित रखने के लिए युवाओं को आगे आकर संस्कति को बचाना होगा.

इस दौरान महिलाओं ने स्वांग के जरिए लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए विशेष नुक्कड़ का आयोजन किया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस दौरान रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया उत्तराखंड कि लोक पारंपरिक होली को संरक्षित किए जाने और युवाओं तक पहुंच जाने के लिए रामसेवक सभा प्रतिवर्ष फाग उत्सव का आयोजन करती है. इस वर्ष भी फागउत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं की होली, स्कूली बच्चों के लिए होली, बैठकी होली समेत विभिन्न होली का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रामनगर के कानियां में फल-फूल और सब्जियों से बन रहे हर्बल कलर, इतने किलो रंग की आ चुकी डिमांड

Last Updated : Mar 18, 2024, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.