ETV Bharat / state

विवाहिता को हुआ भतीजे से प्यार, दोनों ने मिलकर पति को हटाया रास्ते से, गला घोंटकर की हत्या

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 8:15 PM IST

woman killed husband with nephew
पति को हटाया रास्ते से

अलवर में एक विवाहिता का अपने भतीजे से प्यार हो गया. उनकी राह में रोड़ा बन रहे पति को दोनों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विवाहिता ने भतीजे संग मिलकर की पति की हत्या

अलवर. कहते हैं प्यार अंधा होता है और प्यार में पागल लोग अपनी हसरत पाने के लिए गलत कदम उठाने से भी नहीं चूकते. ऐसा ही एक फिल्मी मामला अलवर में सामने आया है. 6 दिन पहले किथूर गांव में संदिग्ध हालत में 35 वर्षीय सूबे सिंह का शव पड़ा हुआ मिला. उसके गले पर निशान थे. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सूबे सिंह की पत्नी व उसके भतीजे को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. इसलिए सूबे सिंह को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर सूबे सिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव गांव में फेंक दिया.

हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक सूबे सिंह की पत्नी मीना प्रजापत व भतीजे गोविंद पुत्र रामचंद्र प्रजापत निवासी किथूर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि भतीजे व उसकी चाची के अवैध संबंध थे. इसलिए दोनों ने मिलकर सूबे सिंह को रास्ते से हटाने के लिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. जयपुर के प्रेम नगर निवासी अरविंद ने 8 फरवरी को पुलिस को शिकायत दी की सुबह 7 बजे उसके मामा सूबे सिंह की मौत हो गई. सूबे सिंह की पत्नी ने बताया कि सूबे सिंह बाथरूम के बाहर गिरा हुआ था. इस पर उसे अलवर के एक अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अरविंद की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: Woman Murder Case : आरोपी पति और उसका दोस्त गिरफ्तार, अवैध संबंध के चलते की थी हत्या

पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सूबे सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के अन्य लोगों को उसके गले पर चोट के निशान दिखाई दिए. इस दौरान परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से मना किया व पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही परिवार के लोगों ने सूबे सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की. सदर थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि सूबे सिंह की पत्नी मीना और भतीजे गोविंद ने मिलकर उनकी हत्या की थी. पूछताछ में दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात सामने आई. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे सूबे सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

Last Updated :Feb 14, 2024, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.