ETV Bharat / state

लखनऊ में सरेआम महिला की गुंडागर्दी, पहले उल्टी दिशा में कार चलाकर युवक को मारी टक्कर, फिर जूतों से पीटा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 9:21 PM IST

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में एक महिला की सरेआम गुंडागर्दी देख हर कोई हैरान रह गया. पहले तो उल्टी दिशा में कार लेकर आई महिला ने युवक को मारी टक्कर, फिर युवक को ही कसूरवार ठहराकर जूतों से पीटा. पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

In Lucknow, woman was first hit then beaten with shoes
लखनऊ में महिला ने पहले मारी टक्कर फिर जूतों से पीटा

लखनऊ में महिला की गुंडागर्दी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कमता चौराहे के पास एक महिला की गुंडागर्दी देखने को मिली. जब पहले तो उल्टी दिशा से गाड़ी चला रही एक महिला ने टक्कर होने पर सामने वाली गाड़ी के चालक के साथ मारपीट की और उसे जूतों से पीटा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि महिला कैसे युवक को जूतों से पीट रही है.

पहले मारी टक्कर फिर जूतों से पीटा: हैरान करने वाली यह घटना विभूतिखंड थाने इलाके की है. यहां सीमा सुरक्षा बल के आईजी ऑफिस में तैनात एक महिला ने पहले खुद उलटी दिशा से कार चलाते हुए आई. और जब सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई तो युवक पर सरेआम जूते बरसाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. घटना से पीड़ित युवक डिप्रेशन में चला गया है. उसने पूरी घटना के संबंध में विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है. थाना विभूतिखंड प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में पूछताछ के लिए महिला को फोन किया है. फिलहाल महिला अपनी पहचान छुपा रही है. उसे थाने में बुलाया जा रहा है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित युवक की तहरीर पर मामला दर्ज: पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. विभूतिखंड थाना पुलिस के मुताबिक यह वारदात कमता क्षेत्र चौराहे के पास बुधवार दोपहर की है. पीड़ित युवक ने अपने तहरीर में बताया कि वह अपनी सही दिशा में जा रहा था. अचानक रांग साइड से और तेजी गति से कार चलाते हुए महिला आ गई. ऐसे में दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई. इसी बात पर महिला ने गुस्से में आकर पहले तो अभद्रता की और उसने जब विरोध किया तो आरोपी महिला ने उसके साथ मारपीट की.

वायरल वीडियो में महिला की दिख रही गुंडागर्दी: वायरल वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि महिला कैसे पीड़ित को बाइक पर से खींच कर जूतों से पीट रही है. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि महिला सीमा सुरक्षा बल के आईजी आफिस में तैनात महिला कर्मचारी है.

यह भी पढ़ें :शर्मनाक करतूत! किन्नर के पहले बाल काटे, फिर चप्पल पर थूक कर चटवाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.