ETV Bharat / state

चंपावत में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तीन साल पहले ही हुई थी शादी - Woman dies in Champawat

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 11:23 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

चंपावत जिले में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला की तीन साल पहले ही शादी हुई थी, उसकी दो साल की बेटी भी है. जिस वक्त ये घटना घटी महिला घर में अकेली थी.

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव कमरे में ही मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. महिला की तीन साल पहले ही शादी हुई थी. मृतका की दो साल की बेटी भई है.

पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या का मानकर चल रही है. हालांकि पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिली है और न ही आत्महत्या की कोई वजह साफ हो गई है. इसीलिए पुलिस अभी तमाम एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.

चंपावत कोतवाली प्रभारी चंपावत योगेश उपाध्याय ने बताया कि मृतका का नाम मीरा रावत है, जिसकी उम्र करीब 25 साल है, जो कनलगांव के पुराने मकान में किराए पर रहती थी. पुलिस को सूचना मिली कि घर के भीतर महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि मीरा रावत मूल रूप से चम्पावत ब्लॉक के गंगसीर गांव की रहने वाली थी. मीरा रावत का पति और देवर पूर्णागिरि मेले में काम करने के लिए गए है, जबकि ससुर और दो साल की बेटी मीरा रावत के पास ही थी. बताया जा रहा है कि रविवार को ससुर काम पर गया हुआ था, तभी महिला ने ये कदम उठा लिया.

थाना प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथी ही परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

पढ़ें-

खनन पट्टे में साझेदारी का झांसा देकर कारोबारी से हड़पे 68 लाख, DGP के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.