ETV Bharat / state

दिल्ली के नारायणा में महिला से एक शख्स ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2024, 12:40 PM IST

woman allegedly molest: दिल्ली में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इस मामले में पुलिस को दो बार एफआईआर दर्ज करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के नारायणा इलाके में एक महिला से रेप की वारदात सामने आई है. जिसमें पुलिस को दो बार एफआईआर दर्ज करना पड़ा. पुलिस अनुसार पहली एफआईआर 28 जनवरी को दर्ज की गई. जबकि दूसरी एफआईआर फरवरी के पहले हफ्ते में नारायणा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

वहीं, रेप पीड़ित महिला का दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार महिला ने सबसे पहले 28 जनवरी को अपने एक जानकार के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की थी, जिसके तहत पुलिस ने केस दर्ज कर ली थी. उसके बाद महिला का जब मेडिकल हुआ तब उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराया गया. इसके बाद अस्पताल से मिली जानकारी और पीड़िता के बयान के आधार पर एक और एफआईआर दर्ज की गई.

हालांकि आरोपी और पीड़िता के बीच के संबंध के बारे में पुलिस फिलहाल कुछ बता नहीं रही है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. दोनों एक दूसरे को जानते भी थे. बता दें कि इससे पहले पिछले साल जून में विकासपुरी इलाके में एक 10 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था. उस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी बच्चे को साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बच्ची ने शोर मचाया और उसके सिर पर पत्थर भी मारा. जिसके बाद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया.

ये भी पढ़ें : मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के होस्टल में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.