ETV Bharat / state

डबल इंजन सरकार की तीसरी पारी से उत्तराखंड को है क्या उम्मीद? दो टर्म में क्या मिला और कहां हुए मायूस

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 2:01 PM IST

Modi government
डबल इंजन सरकार

Uttarakhand has hope from the third term of Modi government लोकसभा चुनाव 2024 बस होने वाले हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि केंद्र में मोदी सरकार हैट्रिक लगाएगी. ऐसे में डबल इंजन सरकार की तीसरी पारी से उत्तराखंड को बड़ी उम्मीदें हैं. आइए आपको बताते हैं केंद्र की मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल में हिमालयी राज्य उत्तराखंड को क्या मिला और क्या कमी रही, तीसरे कार्यकाल से क्या उम्मीदें हैं.

डबल इंजन सरकार की तीसरी पारी से उत्तराखंड को है क्या उम्मीद

देहरादून: पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड भी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये वही उत्तराखंड है, जहां से पीएम मोदी ने पहली दफा खुले तौर से अपने तीसरे टर्म का दावा करके गए हैं. ये वही उत्तराखंड है, जहां पिछले दो कार्यकाल में पीएम रहते नरेंद्र मोदी हर उत्तराखंडी को यह भरोसा दिला चुके हैं कि वो उत्तराखंड को बाकी देश से थोड़ा ज्यादा प्यार करते हैं. बहरहाल अगर केंद्र की मोदी सरकार के पिछले दो टर्म पर नजर दौड़ाएं तो आइए जानते हैं अब तक उत्तराखंड को पीएम मोदी के केंद्र में आने से क्या फायदा हुआ. पिछले दो कार्यकाल में भी क्या नहीं मिल पाया है. आगे तीसरे कार्यकाल के लिए मोदी से उत्तराखंड के लिए क्या उम्मीद की जा सकती है.

Modi government
डबल इंजन की सौगात

प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड को दी बड़ी सौगातें: वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड आते रहे हैं. वह पीएम बनने के बाद पिछले 9 सालों में 8 बार उत्तराखंड आए. उनके दौरे उत्तराखंड में खासतौर से यहां के प्रसिद्ध धाम बाबा केदार में तब ज्यादा बढ़े जब 2014 में केंद्र में आने बाद 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भी भाजपा सरकार आयी. 2017 के बाद लगातार पीएम मोदी केवल 2020 के कोविड महामारी के दौर को छोड़ कर हर साल केदार बाबा के दर्शन करने के लिए आए. लगातार अपने बीच प्रधानमंत्री मोदी को पाकर उत्तराखंड के लोगों को यह भरोसा हो गया कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से अगाध प्रेम है.

ये हैं बड़े प्रोजेक्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल दौरे ही नहीं किए बल्कि उन्होंने कई बड़ी सौगातें भी उत्तराखंड को दीं. इनमें सीमांत इलाकों में विकास, ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट कुछ ऐसे बड़े काम हैं, जो लोगों को मुंह जुबानी याद हैं. केदारनाथ धाम से पीएम मोदी का आध्यात्मिक लगाव अब किसी से छुपा नहीं है. अपने प्रारंभिक दिनों में नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा की कहानी उत्तराखंड में ज्यादातर लोगों को रटी हुई है. लेकिन केवल लोगों की भावनाओं से इतर यदि विकास और धरातलीय हकीकत को मद्देनजर रखते हुए विश्लेषण करें कि इन 10 सालों में केंद्र में रहे मोदी और पिछले 6 सालों से राज्य में रही भाजपा सरकार की डबल इंजन से उत्तराखंड में विकास कितनी रफ्तार से दौड़ा है, तो वास्तविकता का आकलन करना आसान होगा.

Modi government
डबल इंजन सरकार से मिला फायदा

इन मुद्दों पर मिली निराशा: वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत बताते हैं कि पीएम मोदी का पिछले 10 साल में बतौर प्रधानमंत्री रहते उत्तराखंड के लिए योगदान ठीक ठाक ही रहा है. इसे बहुत ज्यादा बेहतर तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन मिला जुला कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में केंद्र से मेगा प्रोजेक्ट की बात करें तो सबसे पहले ऑल वेदर रोड का नाम आता है जो कि हकीकत में ऑल वेदर है नहीं. उन्होंने कहा कि आज भी सड़क चौड़ी करने के बाद भी टूटी हुई रहती हैं. ऑल वेदर रोड हम जिसे कह रहे हैं वो एक बरसात भी नहीं झेल पा रही हैं. ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन की जहां तक बात है तो उसका तो पहले ही एके एंटोनी उद्घाटन करवा चुके थे. बहरहाल और भी कई योजनाएं और वजह हैं कि उत्तराखंड के लोगों के दिल पर मोदी जी राज करते हैं. हालांकि अगर ऐसी कुछ बातें उठाई जाएं जहां उत्तराखंड के हाथ निराशा लगी है तो वह भी काफी हैं.

GST ने लगाया 5 करोड़ का चूना: वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत बताते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गये GST के बाद उत्तराखंड को सालाना 5 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके बारे में कोई ज्यादा बात नहीं करता है. इसके अलावा राज्य गठन के बाद से ही लगातार हिमालयी राज्य होने के नाते ग्रीन बोनस की सिर्फ चर्चाएं ही हुई हैं. एनडी तिवारी के समय विशेष इंडस्ट्रियल पैकेज हुए करता था. लेकिन बतौर पीएम रहते मोदी के 10 साल के कार्यकाल में अभी तक इस मामले में निराशा ही मिली है. इसके अलावा भ्रष्टाचार का एक विषय ऐसा है जिस पर केंद्र लचीला ही नजर आया है. काशीपुर NH 74 भूमि मुआवजा घोटाले में दोषी IAS अधिकारियों पर केंद्र की शिथिलता सभी ने देखी. वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह नेगी का कहना है कि धार्मिक मामलों पर केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार को भी पूरे नम्बर दिये जा सकते हैं. लेकिन क्या ऐसा बेरोजगारी के मामले में किया जा सकता है, इस पर प्रश्नचिन्ह है. सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड के लोग आज अग्निवीर को लेकर क्या सोचते हैं ये पूछकर देखना चाहिए.

मोदी के तीसरे टर्म से क्या है उत्तराखंड को उम्मीद? वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत का कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा अब तक तीन लोकसभा सीटों पर उतारे गए प्रत्याशियों में से कोई भी अपने दम पर जीतने का माद्दा नहीं रखता है. हालांकि इनकी नैया मोदी जी नाम पर पार हो जाएगी, ऐसा कहा जा सकता है. जहां तक नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म से उत्तराखंड को उम्मीद की बात है, तो सबसे बड़ी उम्मीद केंद्र से उत्तराखंड को विशेष हिमालयी राज्य का दर्जा दिलाने की है. उन्होने बताया कि सभी हिमालयी राज्यों के लिए बजट का विशेष प्रावधान है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पहले भी स्पेशल स्टेटस रखता था और अभी भी केंद्र शासित है. लेकिन केवल उत्तराखंड और हिमाचल ऐसे राज्य हैं, जो हर साल बजट के अभाव में कर्जे में डूबे जा रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर उत्तराखंड की तरफ भाजपा के लिए मेनिफेस्टो तैयार कर रहे संकल्प पत्र के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि हिमालयी राज्य उत्तराखंड को लेकर केंद्र और राज्य दोनों सरकारें बेहद संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा कि विशेष भौगोलिक परिस्थितियों वाले इस राज्य उत्तराखंड में पीछे घटी दो घटनाएं, जोशीमठ आपदा और सिलक्यारा टनल हादसे में भी केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की तत्परता देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: युवा पूरा करेंगे 400 पार का नारा, लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को रिझा रही धामी सरकार

Last Updated :Mar 6, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.