ETV Bharat / state

सांवले दूल्हे को देख दुल्हन ने लौटा दी बारात, दूल्हा बोला- 'नैन नक्श ठीक नहीं था तो पहले बता देती'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 9:39 PM IST

शिवहर में भड़की दुल्हन
शिवहर में भड़की दुल्हन

Sheohar Marriage : बिहार के शिवहर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दुल्हन ने शादी करने से इस कारण मना कर दिया, कि उसका दूल्हा सांवला था. दुल्हन जैसे ही वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंची और वहां उसने दूल्हे को देखा तो उसका मन बदल गया. (Dark complexion of Groom) (Groom refused to marry Bride) पढ़ें पूरी खबर

शिवहर: पूरे देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. रोजाना कई जोड़े शादी के बंधन में बंध कर नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं तो वहीं कई शादियां किसी न किसी वजह से सुर्खियां भी बन रही है. बिहार के शिवहर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन ने शादी करने से इस वजह से मना कर दिया कि उसका होने वाली पति सांवला था.

सांवला दूल्हा, दुल्हन का शादी से इनकार : दरअसल, दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंच गई थी. वहां पहुंचकर जैसे ही उसने अपने दूल्हे को देखा तो उसका मन बदल गया और उसने वरमाला डालने से मना कर दिया. इस दौरान दुल्हन को काफी मनाने की कोशिश की गई, लेकिन दुल्हन ऐसी भड़की कि दूल्हे को देखते ही वह स्टेज से उतरकर अपने घर में चली गई, जिसके बाद बैरंग बारात को लौटना पड़ा.

शिवहर में लौटी बारात: बताया जाता है कि बारात नीयत समय पर पहुंची. पूजा और जयमाला भी हुई. दोनों पक्ष के लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया, लेकिन बाद में मड़वा पर लड़की ने लड़के को कुरुप बता शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन का गुस्सा देख थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. घरवाले और रिश्तेदारों ने दुल्हन को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह तैयार नहीं हुई.

"हम प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. दहेज प्रथा की धमकी और दहेज मुक्त विवाह के नाम पर आदर्श विवाह के नाम हमें प्रताड़ित करते हुए विवाह के नाम पर व्यापार किया है. हमारे घर की इज्जत प्रतिष्ठा खराब की है. जयमाला के बाद स्वजन के मनाने पर भी लड़की नहीं मानी." - दूल्हा

'नैन नक्श ठीक नहीं था तो पहले बता देती': दूल्हे ने बताया की विवाह से पहले बात होती थीं. लड़की तरह-तरह की मांग करती थी. कभी लहंगा अच्छा नहीं है, लड़की ने ये कभी नहीं कहा कि हम पसंद नहीं है. ऐसा कहा होता तो हम शादी नहीं करते. हमलोगों ने कभी लड़की के परिवार से दहेज भी नहीं मांगा. उसके परिवार ने गिफ्त में एक मोटरसाइकिल दिया था, जो वापस ले लिया.

वर पक्ष को बंधक बनाया: स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात जब दरवाजे पर पहुंची तो बाराती को लड़की के परिवार वालों ने बंधक बना लिया था. दूल्हे ने कहा कि मुझे और मेरे भाई को कमरे में बंद कर दिया. हमलोगो से 5 लाख रुपये मांग रहे थे और नहीं देने पर दहेज का केस करने की धमकी दे रहे थे. हमारे परिवार ने इस डर 2 लाख रुपये दिए, ऑनलाइन पे फोन के माध्यम से 50-50 हजार 2 बार ट्रांजेक्शन किया, तब जाकर हमें और हमारे भाई को घर आने दिया गया. हालांकि मामले में दोनों पक्ष की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई है.

"हम दहेज मुक्त विवाह इसलिये कर रहे थे कि बहू के रूप मे बेटी घर में आएगी, लेकिन उसके परिवार वालों ने विवाह के नाम पर व्यापार किया, हमनें बहुत अरमान से गहना दिया था. जिसे पेटी तोड़कर निकाल लिया. जब विवाह नहीं करना था तो या हमारा बेटा पसंद नहीं था पहले ही बता देते हम शादी नहीं करते." - दूल्हे की मां

ये भी पढ़ें:

Gopalganj News: संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

Muzaffarpur News: एक युवक से प्यार.. दूसरे से शादी तय.. तीसरा पहुंचा सलाखों के पीछे.. जानें पूरा मामला

Bihar News: मुजफ्फरपुर से हनीमून के लिए दार्जीलिंग जा रहे थे नव दंपती, चलती ट्रेन से गायब हो गई दुल्हन

Last Updated :Feb 28, 2024, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.