ETV Bharat / state

झारखंड के जिन लोकसभा क्षेत्रों में 25 मई को होगा मतदान, वहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज - Jharkhand Weather Report

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 10:37 PM IST

Weather forecast of Jharkhand. लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे और झारखंड के लिए तीसरे चरण में शनिवार 25 मई को राज्य के चार लोकसभा सीट रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में मतदान होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व को केंद्र में रखकर मौसम केंद्र, रांची ने इन चार लोकसभा क्षेत्र के लिए विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया है.

JHARKHAND WEATHER REPORT
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर (फोटो- मौसम केंद्र रांची)

रांची: मौसम केंद्र रांची के अनुसार 25 मई को जिन जिन लोकसभा क्षेत्र में मतदान का कार्य संपन्न होने है उन इलाकों में आसमान में आंशिक से लेकर सामान्य किस्म के बादल बने रह सकते हैं. रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में दोपहर बाद तेज हवा, मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा कहीं कहीं हो सकती है. इस बीच कहीं कहीं वज्रपात की भी संभावना जताते हुए 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके (Gusty wind) की भी संभावना है.

मतदान वाले क्षेत्र में 25 मई को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

रांची लोकसभा क्षेत्र

25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र के विशेष मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि दोपहर बाद आसमान में आंशिक से सामान्य स्तर के बादल छाए रहेंगे. दोपहर बाद कहीं कहीं मेघ गर्जन साथ कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. 25 मई को रांची का अधिकतम तापमान 31℃ से 33℃ के बीच और न्यूनतम तापमान 23℃ से 25 ℃ के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के प्रभाव से रांची में दोपहर बाद 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र

25 मई को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान होगा. इस क्षेत्र के लिए मौसम केंद्र, रांची द्वारा जारी विशेष मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र वाले इलाके में भी आसमान में आंशिक से सामान्य स्तर के बादल बने रहने की संभावना है. विशेषकर दोपहर बाद कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा होने की भी संभावना है. 25 मई को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35℃ से 37℃ के बीच और न्यूनतम तापमान 24℃ से 26℃ के बीच रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के प्रभाव से जमशेदपुर में भी दोपहर बाद 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र

25 मई को राज्य के जिन चार लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है उसमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है. मौसम केंद्र,रांची द्वारा मतदान को लेकर जारी विशेष मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि धनबाद में भी 25 मई को आसमान में आंशिक से मध्यम प्रकार के बादल छा सकते हैं और दोपहर बाद कुछ इलाकों में गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है. 25 मई को धनबाद का अधिकतम तापमान 32℃ से 34 ℃ के बीच और न्यूनतम तापमान 23℃ से 25 ℃ के बीच रहेगा.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र

25 मई को राज्य के जिन चार लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है उसमें चौथा लोकसभा क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र है. मौसम केंद्र, रांची द्वारा मतदान को लेकर जारी विशेष मौसम बुलेटिन में बताया गया है कि गिरिडीह में 25 मई को आसमान में आंशिक से मध्यम प्रकार के बादल छाये रह सकते हैं और दोपहर बाद कुछ इलाकों में तेज हवा के झोंके और मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है. 25 मई को गिरिडीह का अधिकतम तापमान 32℃ से 34 ℃ के बीच और न्यूनतम तापमान 22℃ से 24 ℃ के बीच रह सकता है.

24 मई को पाकुड़ रहा सबसे गर्म

मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार आज 24 में को राज्य में पाकुड़ जिला सबसे गर्म रहा जहां का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रांची में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस और डालटनगंज का अधिकतम तापमान 39.6 ℃ रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें:

आपके शरीर में अगर दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सावधान! हीट स्ट्रोक के हो सकते हैं संकेत - symptoms of heat stroke

बंगाल तट से रविवार को टकराएगा चक्रवात 'रेमल', मछुआरों के लिए चेतावनी जारी - Cyclone Remal to hit Bengal coast

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.