ETV Bharat / state

प्रदेशभर में बदला मौसम, अलग-अलग हादसों में चार की मौत - 4 died in separate incidents

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 8:10 PM IST

four died in separate accidents
अलग-अलग हादसों में चार की मौत

प्रदेश में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक पलटा खाया और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ अंधड़ और बारिश हुई. इस दौरान बिजली गिरने से चित्तौड़गढ़ के भैसरोडगढ़ में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रतापगढ़ में भी एक महिला ने दम तोड़ दिया.

जयपुर. शुक्रवार को प्रदेश के मौसम में अचानक आई तब्दीली के बाद चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. प्रतापगढ़ में एक महिला पर पेड़ गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ क्षेत्र के गांव भुजंरकला में बिजली की चपेट में आने से चार लोग झुलसे गए, जिनमें से तीन ने दम तोड़ मरने वालों की पहचान चतरू भील, पेमा भील और सोहन लाल भील के रूप में हुई. ये सभी भुजर कलां रावतभाटा के रहने वाले थे. रावतभाटा उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में शव रखवाये गए हैं. जबकि गंभीर रूप से झुलसे शख्स का रावतभाटा उप जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है.

पढ़ें: बड़ा हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, करंट की चपेट में आने से महिला ने तोड़ा दम - Lightning In Bundi

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार सभी लोग तेज गर्जना और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बैठे थे. उधर प्रतापगढ़ के धरियावद में भी बारिश और तूफान का कहर नजर आया. यहां वोट देकर लौट रही महिला पर खजूर का पेड़ गिर गया. जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर धरियावद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक महिला नटेला मंगरी फला की रहने वाली थी और बारिश के कारण पेड़ के नजदीक रुक गई थी.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, चार लोग झुलसे - Three Died Due To Lightning

इन जिलों में भी दिखा मौसम बदलने का असर: दोपहर बाद बदले मौसम का असर जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा और जैसलमेर जिले में भी देखने को मिला. टोंक में बरसात के बीच बिजली जाने से टोर्च की रोशनी में मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई तो भीलवाड़ा में मतदान केंद्र के बाहर लगे टेंट के गिरने से पंडाल भी उड़ गया. उधर मतदान संपन्न होने के साथ ही सवाई माधोपुर में ओलों की बरसात हुई.

पढ़ें: प्रदेश भर में बिजली गिरने से 7 की मौत, सीएम ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के निर्देश दिए

मौसम विभाग ने दिया था संकेत: शुक्रवार को प्रदेश में मौसम के बदलने और तेज अंधड़ और बारिश के साथ ओले गिरने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. जहां सुबह 10 बजे के करीब जयपुर में तेज गर्मी का एहसास हो रहा था, तो वहीं दोपहर बाद लोगों ने पारा गिरने से राहत महसूस की. चितौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, प्रतापगढ़ और कोटा के आसपास क्षेत्र में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई.

30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आज एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना. इसके असर से आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश दर्ज की गई.

कल 27 अप्रैल से आगामी चार-पांच दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. आंधी बारिश के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने और जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 24 घंटों के दौरान तेज सतही हवाएं 25-30 Kmph चलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.