ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 25 फरवरी को वॉकथॉन, स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का संदेश फैलाएंगे दस हजार लोग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 4:48 PM IST

Ghaziabad Walkathon on 25th Feb: गाजियाबाद में आगामी 25 फरवरी को वॉकथॉन का आयोजन होने जा रहा है. गाजियाबाद विकास मंच के बैनर तले इस वॉकथॉन का उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सेहतमंद का संदेश फैलाना है. राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल भी इस आयोजन में शामिल होंगे.

गाज़ियाबाद में 25 फरवरी को वॉकथॉन का आयोजन
गाज़ियाबाद में 25 फरवरी को वॉकथॉन का आयोजन

गाज़ियाबाद में 25 फरवरी को वॉकथॉन का आयोजन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 25 फरवरी 2024 को गाजियाबाद में वॉकथॉन का आयोजन होने जा रहा है. वॉकथॉन की शुरुआत राजनगर एक्सटेंशन के kW दिल्ली - 6 मॉल से होकर मेरठ रोड स्थित डीपीएस एचआरआईटी. कैंपस पर समाप्त होगी. गाजियाबाद विकास मंच के बैनर तले इस वॉकथॉन का आयोजन हो रहा है. वॉकथॉन में गाजियाबाद जिले से करीब 10000 धावकों के भाग लेने की उम्मीद है. वॉकथॉन में सुबह 7 बजे से ही धावक पहुंचने शुरू हो जाएंगे. जिससे उनकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने में और उन्हें किट के रूप में फ्री टीशर्ट, दौड़ में भाग लेने के उपलक्ष्य में सर्टिफिकेट एवं अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.

राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि वॉकथॉन का मुख्य उद्देश्य गाजियाबाद की जनता को ये संदेश पहुंचाना है कि स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सेहतमंद रहना अच्छे जीवन के लिए बेहद जरूरी है और प्रतिदिन सवेरे जल्दी उठकर व्यायाम करने से बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है. इस वॉकथॉन के दौरान वहां पर स्केटिंग, साइकिलिंग एवं अन्य माध्यमों से वॉकथॉन में छात्रों द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाएगा.

अनिल अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए रनर्स क्लब, खिलाड़ी, विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थी, निजी उद्यम क्षेत्र के खिलाड़ी कर्मचारी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सड़क सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. इसमें पंजीकरण के लिए कोई भी व्यक्ति 8800605123 पर कॉल करके मुफ्त में भाग ले सकता है.

ये भी पढ़ेें : गाजियाबाद नगर निगम 31 मार्च तक वसूलेगा 100 करोड़ रुपये, सभी जोन को मिला लक्ष्य

डॉ अनिल अग्रवाल ने बताया कि समापन स्थल पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. जहां निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा रहेगी. इसके अतिरिक्त समापन स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगेगा, जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र हैं और किसी कारणवश उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. वो इस कैंप में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेें : गाजियाबाद में पुलिस की कैब ड्राइवर से लूट करने वाले बदमाश के साथ मुठभेड़, आरोपी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.