ETV Bharat / state

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल्स

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 6:15 PM IST

2024 Lok Sabha elections: 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों को ऐलान हो गया है. पूरे देश में सात चरणों में मतदान होगा, 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून तक चलेगा. दिल्ली में छठे चरण में वोटिंग होगी. 25 मई को एक ही चरण में सभी सातों सीटों पर मतदान होगा. काउंटिंग 4 जून को होगी.

्

नई दिल्लीः दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. इस दिन दिल्ली में 1 करोड़ 47 लाख 18 हजार 119 मतदाता सांसदों के भाग्य विधाता बनेंगे. इसमें 79 लाख 86 हजार 572 पुरुष और 67 लाख 30 हजार 371 महिला मतदाता हैं. वहीं, 1,176 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 15 हजार से अधिक बूथ बनाए गए हैं. दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं. इस बार देश में 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होगा. 19 अप्रैल से मतदान का पहला चरण शुरू होगा.

1.47 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोटः मतदाताओं की सूची में इस बार 1 लाख 47 हजार 74 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है. ये मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे हैं. हर बार नए मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिलता है. बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीट पर मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं, दूसरी ओर सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने अपने सभी सातों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

ETV GFX
ETV GFX

15 हजार से अधिक बूथ पर होगा मतदानः दिल्ली में 15 हजार से अधिक मतदान के बूथ बनाए जाएंगे. जहां पर सातों लोकसभा सीट के लिए मतदाता मतदान करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त लाइट, पेयजल, टायलेट, साइनेज, हेल्पडेस्क, दिव्यांगों के लिए हेल्पर, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था होगी, जिससे की मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो. सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. जहां से निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मॉनिटरिंग भी कराई जाएगी.

ETV GFX
ETV GFX

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में वोटर लिस्ट से हटाए गए 3.97 लाख मतदाताओं के नाम, जानें वजह

Last Updated : Mar 16, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.