ETV Bharat / state

पूर्णिया में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह, 80 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील - voting in Purnea

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 9:55 AM IST

पूर्णिया में मतदान
पूर्णिया में मतदान

Purnea Lok Sabha Seat: बिहार में सीमांचल की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें पूर्णिया लोकसभा सीट भी शामिल है. पूर्णिया में मतदाताओं का उत्साह चरम पर है, यहां 80 साल की बुजुर्ग महिला ने भी मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

देखें वीडियो

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के पिंक मतदान केंद्र कला भवन में लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई है. पहले मतदान फिर जलपान की बात कहकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह-सुबह घर से निकल पड़े. इस दौरान मतदान करने के लिए एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनने के लिए घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान को लेकर लंबी कतार में लगे मतदाता
मतदान को लेकर लंबी कतार में लगे मतदाता

80 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान: यहां मतदान करने आए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान करने आई 80 साल की बुजुर्ग महिला ने कहा कि 'मैं सरकार बनाने आईं हूं. महंगाई बहुत बढ़ गई है. गर्मी का मौसम है इसलिए सोचा कि पहले मतदान देकर आ जाती हूं, फिर कुछ काम करूंगी. सरकार बनाने का काम हमलोगों का है, इसलिए मतदान करना जरूरी है.'

वोटिंग के लिए बना मतदान केंद्र
वोटिंग के लिए बना मतदान केंद्र

मतदान को लेकर जनता में उत्साह: वहीं दूसरे लोगों का कहना है कि पांच साल बाद ये दिन आया है, इसलिए मतदान करना जरूरी है. मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. यहां के मतदाताओं ने घरों में बैठी जनता से भी मतदान करने की अपील की है. कुछ मतदाताओं ने तो यह भी कहा कि इस बार उन्होंने पहले ही प्रण ले लिया था, कि सबसे पहले मतदान करेंगे फिर कोई दूसरा काम करेंगे.

"कल ही सोच लिया था, कि सुबह उठते के साथ सबसे पहले जाकर वोटिंग करनी है. सरकार बनाने का मौका मिला है, तो जरूर उसमें शामिल होंगे. मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करना चाहिए."- मतदाता

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल की तैनाती
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल की तैनाती

पूर्णिया में 7 विधानसभा क्षेत्र: बता दें कि पुर्णिया लोकसभा के अंदर सात विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें अमौर, बायसी, कसवा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा और पुर्णिया हैं. वहीं यहां कुल मतदाता की संख्या 18,90,597 है, जिसमें महिला मतदाता 9,15,762 हैं, जबकि पुरूष मतदाता 9,74,762 हैं. साथ ही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 73 है.

1800 मतदान केंद्रों पर वोटिंग: यहां मतदान के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1800 है, जिसमें कसवा विधानसभा क्षेत्र में 288, बनमनखी में 323, रुपौली में 321, धमदाहा में 331, पुर्णिया में 327, कौढ़ा में 300, बायसी में 278 केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक वोटिंग की जारही है.

पूर्णिया में महा मुकाबला: बता दें कि पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. यहां कांग्रेस से गच्चा खाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पप्पू यादव इंडिया गठबंधन की राजद प्रत्याशी बीमा भारती और एनडीए गठबंधन से बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. बहरहाल अब देखना होगा की जनता किसे चुनकर संसद भेजती है.

ये भी पढ़ें:

पूर्णिया में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह, थोड़ी देर में पप्पू यादव भी पहुंचेंगे वोट करने - Voting In Purnea

पूर्णिया में वोट के लिए नोट का खेल! RJD कैंडिडेट बीमा भारती के PA से 10 लाख रुपये कैश बरामद - Bima Bharti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.