ETV Bharat / state

नवादा में पहले चरण की वोटिंग खत्म, 2019 के मुकाबले 7.83 फीसदी मतदान कम - Voting In Nawada

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 7:24 PM IST

नवादा लोकसभा सीट
नवादा लोकसभा सीट

Nawada Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के चार जिलों में से एक नवादा में भी मतदान हुआ. वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं. नवादा चुनावी मैदान में उतरे सभी 8 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

नवादा: बिहार के नवादा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह 7:00 बजे से मतदान खत्म हो चुका है. यहां 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला अब ईवीएम में कैद हो चुका है. 6 विधानसभा क्षेत्र के नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 20 लाख 10 हजार 286 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 11,80,396, महिला मतदाता 9,11,075 और थर्ड जेंडर मतदाता 9,88,592 और 80 हैं, जिनके लिए 1796 बूथ बनाए गए हैं. नवादा में नवादा 41.50% मतदान हुए हैं.

नवादा लोकसभा चुनाव 2024 Live Updates:

  • नवादा में शाम 6 बजे पहले चरण की वोटिंग खत्म. शाम 6 बजे तक 41.50 प्रतिशत मदतान हुआ
  • नवादा में शाम 5 बजे तक 40.20 प्रतिशत मतदान
  • नक्सल प्रभावित रजौली और गोविंदपुर में शाम 4 बजे वोटिंग संपन्न
  • नवादा में दोपहर 3 बजे तक 37.77 प्रतिशत मतदान
  • नवादा में दोपहर 1 बजे तक 27.23 प्रतिशत मतदान
  • नवादा में 105 साल की उम्र में जलेविया देवी ने किया मतदान.
  • नवादा में 11 बजे तक 17.65 प्रतिशत मतदान
  • चुनाव ड्यूटी पर तैनात सिपाही की बंदूक गायब : बूथ संख्या 234 का मामला, समस्तीपुर से ड्यूटी पर आए जवान उत्तम कुमार की तैनाती.
  • नवादा में आरजेडी प्रत्याशी का दावा : नवादा में आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कदीरगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वोट डाला. उन्होंने कहा कि यहां श्रवण कुशवाहा नहीं बल्कि नवादा की एक-एक जनता चुनाव लड़ रही है. यह चुनाव त्रिकोणीय नहीं बल्कि एक तरफ चुनाव है. यहां कोई किसी से टक्कर नहीं है.
  • 9 बजे तक नवादा में 7.10% वोटिंग हुई है.
  • नवादा में EVM खराब, वोटिंग में आई बाधा: नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र में दो बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना. गढ़ दिवोर पंचायत भवन बूथ संख्या 323 व सवैयाटाड़ पंचायत स्थित सिमरतरी उर्दू विद्यालय 337 बूथ संख्या में ईवीएम खराब.
  • नवादा कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है. इसमें मीडिया मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम और वेब कास्टिंग पर नजर रखी जा रही है.
  • नवादा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू. क्षेत्र में वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग सुबह से लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

नवादा में पहले चरण में मतदान: बता दें कि नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली और गोविंदपुर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा. 1796 बूथ में 230 नक्सल प्रभावित और 967 क्रिटिकल बूथ चिन्हित हैं. मतदान को लेकर प्रशासन की तरफ से 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम मशीन नवादा के केकेएलएस कॉलेज में जमा किया जाएगा.

मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती: आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि 44 कंपनियां अर्धसैनिक बल की नवादा लोकसभा में आ गई हैं, अर्धसैनिक बल को नक्सली क्षेत्र में सेंसिटिव बूथ पर लगाया गया और कुछ अर्धसैनिक बल को पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है. वहीं बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स और बीएमपी के जवान तैनात रहेंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट, ऑब्जर्वर हर बूथ पर जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि शस्त्र सत्यापन में 6 लोगों की त्रुटियां पाई गई थी, उन्हें कैंसल कर दिया गया है और 106 अनुज्ञप्ति धारी को शस्त्र सत्यापन में बिल्कुल सही पाया गया है. चार लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है, 1006 लोगों पर 107 का नोटिस भेजा गया है.

नवादा के चुनावी मैदान में 8 प्रत्याशी: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें एनडीए से विवेक ठाकुर और इंडिया गठबंधन से श्रवण कुशवाहा और राजद से बगावत कर मैदान में उतरे पार्टी पूर्व महासचिव विनोद यादव हैं. नवादा लोकसभा सीट भूमिहार डोमिनेंट माना जाता है. नवादा लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें नवादा जिले से नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर व रजौली, जबकि शेखपुरा जिले से बरबीघा विधानसभा सीट शामिल हैं.

बीते चुनाव के नतीजे: पिछले तीन चुनाव से भूमिहार जाति के उम्मीदवार ही चुनाव जीत रहे हैं. नवादा लोकसभा सीट पर 2019 में लोक जनशक्ति पार्टी उम्मीदवार चंदन सिंह को 4,95,000 वोट मिले थे. चंदन सिंह को लगभग डेढ़ लाख वोटों से जीत हासिल हुई थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह को 3,90,000 वोट हासिल हुए थे. उन्होंने राजबल्लभ प्रसाद को 1,40,000 वोटों से हराया था. गिरिराज सिंह को 52% वोट मिले थे. बहरहाल अब देखना होगा कि जीत का ताज किसके सिर सजता है.

ये भी पढ़ें:

नवादा में थमा चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को वोटिंग, निर्दलीय प्रत्याशी बने BJP और RJD के लिए परेशानी का सबब - NAWADA LOK SABHA SEAT

नवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - nawada LOK SABHA seat

नामांकन वापसी के बाद पहले चरण में 38 प्रत्याशी मैदान में, गया सीट पर सबसे अधिक 14 प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :Apr 19, 2024, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.