ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा जागरुकता अभियान - Voter Awareness Campaign in Noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 4:08 PM IST

Voter Awareness Campaigns: नोएडा में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. गौर सिटी मॉल में 70 बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगामी चुनाव में मतदाताओं को वोट देने हेतु जागरूक किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम से संबंधित अधिकारी जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. मनोरंजन के साथ ही, नुक्कड़ नाटक और स्कूली बच्चों के माध्यम से भी जिला प्रशासन जगह-जगह पर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है.

मॉल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट देने की अपील: गौर सिटी मॉल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में सफायर इंटरनेशनल स्कूल के थिएटर आर्टिस्ट एवं स्कूल के 70 बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगामी चुनाव में मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया.

वहीं, बागपुर में महिलाएं नारी शक्ति का आगाज देते हुए ढोल नगाड़ों के साथ पूरे जोश उत्साह के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी महिलाओं को वोट के अधिकार व वोट की महत्ता को समझाते हुए उन्हें वोट देने के लिए जागरूक किया.

मतदान लोकतंत्र की आत्मा होती है: जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा होती है. देश में जितना अधिक मतदान होगा, उस देश का लोकतंत्र उतना अधिक मजबूत होगा. लोकतंत्र की मजबूती और देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक मतदाताओं को मतदान के दिन बूथ पर जाकर मतदान जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल, वोट डालने जरूर जाएं का संदेश लेकर आ रहीं कूड़ा गाड़ियां

जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए वीडियो लिंक के माध्यम से जिले के सभी मल्टीप्लेक्स, माॅल एवं अन्य आमादों में आने वाले आम नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही बताया कि सी-विजिल ऐप डाउनलोड करने से संबंधित ऑडियो और वीडियो को मल्टीप्लेक्सों एवं एफएम रेडियो पर प्रसारित कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में जल्द शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया, इस साल हो रही देरी से अभिभावक चिंतित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.