ETV Bharat / state

अनाज मंडी में मजदूरों के दो गुटों में हिंसक झड़प, छह जख्मी - Violent clash

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 6:43 PM IST

Violent clash in Anupgarh, अनूपगढ़ की रायसिंहनगर धानमंडी में गुरुवार को मजदूरों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें छह लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Violent clash
मजदूरों के दो गुटों में हिंसक झड़प (ETV BHARAT Anupgarh)

अनूपगढ़. जिले की रायसिंहनगर धानमंडी में गुरुवार को मजदूरों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान दोनों ही ओर से जमकर लाठियों और तलवारों से एक-दूसरे पर हमले किए गए, जिसमें छह लोग जख्मी हो गए. थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि धानमंडी में अनाज तुलाई का काम चल रहा था, तभी किसी बात को लेकर मजदूरों के दो गुटों के बीच गाली गलौच शुरू हो गई. इतने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. साथ ही लाठी और तलवारों से एक-दूसरे पर हमले किए. घटना की सूचना के बाद मजदूर यूनियन के प्रधान और पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, बीच बचाव कर सभी को अलग किया गया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हालात काबू में हैं. सभी जख्मी मजदूरों को अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, उनके बयान के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी घायलों का रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें - मंदिर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुजारी समेत दो जख्मी

बता दें कि धानमंडी में गुरुवार को अनाज तुलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर मजदूरों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई. आहिस्ते-आहिस्ते बात बढ़ने लगी, जिसके बाद मजदूर दो गुट बंट गए और एक-दूसरे पर लाठी और तलवारों से हमला कर दिए. इस हमले में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हैं, जिन्हें रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.