ETV Bharat / state

बजट के लिए सुझाव न लेने के विरोध में दिल्ली में सिविक सेंटर पर ज्ञापन चस्पा करेंगे ग्रामीण

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2024, 8:14 AM IST

Villagers will paste memorandum
Villagers will paste memorandum

Villagers will paste memorandum: दिल्ली नगर निगम के बजट के लिए सुझाव न लेने पर दिल्ली पंचायत संघ ने सिविक सेंटर पर ज्ञापन चस्पा करने का निर्णय लिया है. पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा है कि विरोध स्वरूप सिविक सेंटर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली पंचायत संघ ने एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के बजट के संबंध में सुझाव लेने के लिए मेयर के समय न देने के विरोध में सिविक सेंटर पर गांवों से संबंधित मामलों का ज्ञापन चस्पा करने का निर्णय लिया है. पंचायत संघ के पदाधिकारी पांच फरवरी को ज्ञापन चस्पा करने जाएंगे. यह निर्णय रविवार को मादीपुर गांव में पंचायत में किया गया.

पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि मेयर ने जनता की राय पर बजट तैयार करने का गत आठ दिसंबर को ऐलान किया था, लेकिन उनकी ओर से अभी तक बजट तैयार करने के लिए सुझाव नहीं मांगे गए हैं. वहीं पंचायत संघ ने अपने स्तर पर मेयर को बजट के संबंध में गांवों के मामलों से जुड़े सुझाव देने का निर्णय लिया और उनसे मिलने का समय मांगा, लेकिन मेयर ने मिलने का समय नहीं दिया. वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार ने बजट तैयार करना शुरू कर दिया है. इस तरह मेयर ने जनता को गुमराह किया गया है. वह इसके विरोध में आगामी पांच फरवरी को सिविक सेंटर पर धरना प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों के संबंध में सिविक सेंटर पर ज्ञापन चस्पा करेंगे.

यह भी पढ़ें-मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थाई समिति का पावर सदन को देने की सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, भाजपा ने कही ये बातें

उन्होंने कहा कि मेयर की घोषणा के बावजूद गांवों को हाउस टैक्स से राहत नहीं मिली है. ग्रामीणों के पास लाखों रुपये हाउस टैक्स जमा कराने के नोटिस भेजे जा रहे है. उन्होंने कहा कि मेयर तत्काल अपने वादे पूरे करें, अन्यथा लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का गांवों में विरोध किया जाएगा. पंचायत में पंचायत संघ के लोगों के साथ ग्रामीणों ने अपने अपने विचार रखे.

यह भी पढ़ें-एमसीडी में आज ये प्रस्ताव पास हुआ तो चार गुना देना पड़ेगा पार्किंग रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.