ETV Bharat / state

सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों ने तीरथ सिंह रावत का रोका रास्ता, घेराव कर वोट ना डालने की दी चेतावनी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 8:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

villagers surrounded garhwal mp लोल्टी-मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत का ग्रामीणों ने घेराव किया है. इसी बीच उन्होंने लोल्टी से ग्वाड़ो तोक तक स्वीकृति मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों ने तीरथ सिंह रावत का रोका रास्ता

थराली: सड़क निर्माण को लेकर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का घेराव किया गया है. दरअसल शुक्रवार की देर शाम सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक भूपाल राम टम्टा और जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत लोल्टी- मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे. तभी लोल्टी से ग्वाड़ो तोक तक स्वीकृति मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाए और सांसद का घेराव किया.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन: प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ग्राम प्रधान लोल्टी द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने के कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. जिस पर सांसद ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें और नारेबाजी करते रहे. नारेबाजी के बीच सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोल्टी-मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया और ग्वालदम के लिए रवाना हो गए.

ग्रामीण कई सालों से सड़क की कर रहे मांग: लोल्टी गांव के ग्वाड़ तोक के स्थानीय लोग कई सालों से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों ने सड़क का काम शुरू नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावानी दी है, लेकिन गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया है कि जल्द ही उनको सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Jan 27, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.