ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में आंधी तूफान का कहर, बकरी चराने गए ग्रामीण की मौत

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 10:42 PM IST

Villager Died Due to Storm in Pithoragarh पिथौरागढ़ के तेजम तहसील के गुटी में एक ग्रामीण की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीण बकरियां चुगाने जंगल गया था. जहां आंधी तूफान की चपेट में आने से खाई में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

पिथौरागढ़: तेजम तहसील में आंधी तूफान ने कहर बरपाया है. जहां गुटी में बकरी चुगाने गए एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण की डेड बॉडी एक दिन बाद मिली. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण के शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूर्व प्रधान दुर्गा सिंह बिष्ट के मुताबिक, बीती 19 मार्च को तेजम तहसील के ग्राम पंचायत गुटी के नारायण सिंह पुत्र गुमान सिंह (उम्र 53 वर्ष) रोजाना की तरह अपनी बकरियों को जंगल ले गए थे. तभी शाम करीब 3-4 बजे के आसपास काफी तेज तूफान आ गया. उन्हें आशंका है कि तूफान के कारण जंगल में पत्थर गिर गए होंगे. ऐसे में उन पत्थरों से बचने के लिए नारायण सिंह आगे की तरफ भागे होंगे. जिसके चलते उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और करीब 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरने की आशंका है. जहां वो एक पेड़ पर फंस गए.

वहीं, जब शाम को नारायण सिंह अपनी बकरियों को लेकर घर नहीं पहुंचे तो उनके घर वालों ने आस पड़ोस वालों को इसकी सूचना दी. सारे गांव के लोग उन्हें ढूंढने के लिए जंगल की ओर गए. रात करीब 9 बजे उनकी बकरियां जंगल में मिली, तब ग्रामीणों ने नारायण सिंह की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में ग्रामीण वापस घर लौट आए.

अगले दिन सुबह ग्रामीण फिर से नारायण सिंह की तलाश में जंगल गए. जहां नारायण सिंह का शव काफी गहरी खाई में एक पेड़ पर अटका मिला. ऐसी जगह पर ग्रामीणों का जाना नामुमकिन था. ऐसे में उन्होंने नारायण सिंह के शव को निकालने के लिए पुलिस प्रशासन से मदद मांगी. इसके बाद नाचनी थानाध्यक्ष अम्बी राम और एसडीआरएफ की टीम ने नारायण सिंह के शव को बाहर निकाला. वहीं, नारायण सिंह की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नाचनी थानाध्यक्ष अम्बी राम ने बताया कि नारायण सिंह के मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. नारायण सिंह अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए. अपने परिवार के नारायण सिंह एकमात्र सहारा थे, जो अब इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.