ETV Bharat / state

खगड़िया में SFC के AGM गिरफ्तार, 1 लाख घूस लेते निगरानी टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 11:57 AM IST

SFC AGM Arrested: बिहार निगरानी विभाग की टीम ने खगड़िया में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएफसी के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. टीम ने अधिकारी को एक लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

खगड़िया में रिश्वत लेते SFC के AGM गिरफ्तार
खगड़िया में रिश्वत लेते SFC के AGM गिरफ्तार

खगड़िया: बिहार निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खगड़िया जिले के राज्य खाद्य निगम के असिसटेंट गोडाउन मैनेजर शाहिद रजा को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों एक लाख पांच हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य विभागों में भी हड़कंप है.

घूस लेते एसएफसी के अधिकारी गिरफ्तार: यह मामला अलौली प्रखंड के हरिपुर गांव का है, जहां हाइटेक एग्रो उड़ान लिमिटेड के मील संचालक संतोष कुमार से एजीएम शाहिद रजा चावल खरीद के एवज में तीस हजार रुपये प्रति ट्रक घूस के रुप में मांग कर रहे थे, जिसके बाद संतोष कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत की.

टीम ने अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा: शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग की टीम, एजीएम के सनहौली स्थित घर में दस्तक दी और सुबह-सुबह एक लाख पांच हजार रुपये रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर मील संचालक संतोष कुमार का कहना है कि चावल की खरीद करने में एजीएम शाहिद रजा हमेशा गुणवत्ता की कमी बताकर घूस मांगता था.

"चावल खरीदने के लिए एसएफसी के एजीएम शाहिद रजा घूस मांगते थे. चावल में गुणवत्ता की कमी बताकर, रुपये नहीं देने के कारण ट्रक से चावल को वापस कर देते थे, जिसके बाद मैनें निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई."- संतोष कुमार, मील संचालक, हाइटेक एग्रो उड़ान लिमिटेड

निगरानी विभाग के डीएसपी का बयान: इधर इस मामले पर निगरानी विभाग के डीएसपी बिकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एग्रो उड़ान इंटरनेशनल राइस मिल के संचालक संतोष कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी. ये अपनी राइस मिल में चावल तैयार कर बिहार राज्य खाद्य निगम में पैक्स के माध्यम से ट्रक या ट्रैक्टर से सप्लाई करते हैं. लेकिन एजीएम शाहिद रजा चावल सप्लाई में प्रति ट्रक 30 हजार रुपए की मांग कर रहे थे. शिकायत के बाद विभाग ने इनपर कार्रवाई की.

"मिल संचालक की शिकायत की जांच कर सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है. एजीएम के द्वारा प्रति ट्रक 30 हजार रुपए घूस की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर चावल सप्लाई नहीं करने दिया जा रहा था. जिसके बाद बाकी के ट्रक की सप्लाई के लिए 1 लाख 5 हजार रुपए में सेटलमेंट हुआ था. रुपए लेने के दौरान हम लोगों ने गिरफ्तार कर लिया."- बिकास कुमार श्रीवास्तव, डीएसपी निगरानी

ये भी पढ़ें: जमुई में रिश्वतखोर रोजगार सेवक बर्खास्त, रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ था वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.