ETV Bharat / state

विदिशा में पानी की टंकी खस्ताहाल, 24 घंटे पानी लीकेज, नीचे कई परिवार दहशत के साये में - Vidisha Water tank bad condition

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 5:57 PM IST

विदिशा शहर के रंगियापुरा मोहल्ला स्थित पानी की टंकी खस्ता हालत में है. इसमें दरारें आ गईं. पानी लेकज हो रहा है. हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. पानी की टंकी के नीचे कई लोगों का आशियाना है, जो 24 घंटे खतरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

Vidisha Water tank bad condition
विदिशा में पानी की टंकी खस्ताहाल (ETV BHARAT)

विदिशा में पानी की टंकी में दरारें, खतरा बढ़ा (ETV BHARAT)

विदिशा। रंगियापुरा मोहल्ले में बनी टंकी लोगों के टेंशन का कारण है. दरअसल, इस टंकी की हालत बहुत खराब है. हमेशा पानी लेकज होता रहता है. बड़ी दुर्घटना हो सकती है. टंकी जब से बनी तभी से लीकेज हैं. टंकी के नीचे रहवासी इलाका है. पानी की टंकी के आसपास बाउंड्रीवॉल भी नहीं है. इसलिए कभी शराबी तो कभी बच्चे टंकी पर सीढ़ियों से चढ़ जाते हैं. एक बार इस टंकी से बच्ची गिर गई थी और उसकी जान आफत में पड़ गई थी.

Vidisha Water tank bad condition
विदिशा में पानी की टंकी खस्ताहाल (ETV BHARAT)

पूरी टंकी में बड़ी-बड़ी दरारें

शहर के रंगियापुरा इलाके में ये पानी की टंकी 10 साल पहले बनी थी. लेकिन अब ये टंकी खस्ताहाल है. इसमें बड़ी दरारें आ गई हैं. पूरे टाइम टंकी से नीचे घरों पर पानी टपकता रहता है. टंकी के नीचे टपरे बने हैं, यहां लगभग 15 परिवार निवास कर रहे हैं. रहवासियों का कहना है कि यह टंकी जब से बनी है, तभी से इससे पानी लीकेज हो रहा है. अब इसमें बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई है. नीचे कीचड़ रहता है. जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुए हैं. वहीं, इस मामले में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का कहना है "नगर पालिका के सीएमओ से इस बारे में बात करेंगे. अगर पानी की टंकी का इश्यू है और तकनीकी समस्या है तो उसका हम यथासंभव जल्दी से जल्दी निदान करेंगे."

Vidisha Water tank bad condition
टंकी के नीचे रहने वाले दहशत में (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा नदी में मिल रहे 5 नाले, स्नान करने आने वाले श्रद्धालु आहत

विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा की खस्ता हालत, हाईकोर्ट जाने की तैयारी में पर्यावरणविद्

नशेड़ियों ने बनाया टंकी के ऊपर अड्डा

नगर पालिका के बालमैन नंदकुमार अहिरवार ने बताया "पानी की टंकी जब से बनी है तब से ही लीकेज है और इससे खतरा भी बना हुआ है. भगवान भरोसे जब तक चल रही है तो चल रही है. किसी भी दिन टंकी फट सकती है." बता दें कि जिम्मेदार अधिकारियों के नॉलेज में भी ये बात है. एक बार इस टंकी से एक बच्ची भी गिर चुकी है और हमने अधिकारियों को इसकी बाउंड्री वॉल के लिए भी कहा था पर वह भी नहीं हुई और ना ही जीने का गेट लगा है. टंकी पर शराबी चढ़कर वहां बैठकर शराब पीते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.