ETV Bharat / state

विदिशा में धू-धू कर जलते 7 पेड़ों का हैरान करने वाला वीडियो, आसमान से गिरी बिजली और सब स्वाह - Vidisha Tree Fire due to Lightning

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 6:34 PM IST

Updated : May 15, 2024, 7:12 PM IST

विदिशा के सिरोंज में पेड़ों में आग लगने की घटना समाने आई है. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली के गिरने से ये आग लगी जिसमें जंगल के 7 पेड़ जलकर खाक हो गए. रात के समय पेड़ों पर आग लगी देख लोग दहशत में आ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.

SIRONJ FOREST FIRE CAUSED LIGHTNING
आकाशीय बिजली से पेड़ों में लगी आग (ETV Bharat)

आकाशीय बिजली से लगी आग में पेड़ जलकर हुए खाक (ETV Bharat)

विदिशा। सिरोंज से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां जंगल में पेड़ों के ऊपर आग जलती दिखाई दे रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोग और आस-पास के गांव वाले इस दृश्य को देखकर दहशत में आ गए. लोगों ने कहा कि किसी ने पेड़ों में आग लगा दी है, लेकिन हकीकत में यह एक प्राकृतिक घटना है जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ों में आग लग गई.

7 पेड़ों में लगी आग

मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखा जा रही है. कहीं धूप तो कहीं आंधी-तूफान के बीच अचानक बारिश हो रही है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है. इस बीच आकाशीय बिजली के एक दृश्य ने सबको हैरान कर दिया. घटना सिरोंज ग्राम पंचायत के तरवरिया गांव की है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि जंगल में 7 पेड़ जलकर खाक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:

दावा: यहां मंदिर का निर्माण कार्य देखने रोजाना आते हैं 'हनुमान जी'! भक्त हैरान

शर्मनाक! विदिशा में बारिश ने खोली दावों की पोल, मुक्तिधाम में अधजला रह गया शव

आग देख दहशत में लोग

तरवरिया गांव में देर रात आकाशीय बिजली के गिरने से पेड़ों में आग लग गई. पेड़ों में आग जलता देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आगजनी की घटना की जांच कर रही है. वहीं, कुछ लोग आग लगाए जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली से ही ये आग लगी है.

Last Updated : May 15, 2024, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.