ETV Bharat / state

बीजेपी पर भड़की कांग्रेस, विदिशा जिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, आनंद प्रताप हुए गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 6:04 PM IST

MP Congress Angry On BJP: विदिशा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के भाजपा में जाने पर कांग्रेस ने कहा उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं कांग्रेस नेता आनंद प्रताप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं.

MP Congress Angry On BJP
बीजेपी पर भड़की कांग्रेस, विदिशा जिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

बीजेपी पर भड़की कांग्रेस

विदिशा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारी के भाजपा में शामिल होने और कांग्रेस नेता आनंद प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने पर कांग्रेस नेता भड़क गए हैं. प्रदेश महामंत्री सुभाष बोहत, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य और जिला प्रवक्ता अरुण अवस्थी ने इस मामले में अपनी राय दी.

congress leader rakesh katare join BJP
कांग्रेस नेता राकेश कटारे ने छोड़ी पार्टी

विदिशा में कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

जिला अध्यक्ष राकेश कटारे के भाजपा में जाने के मामले में सुभाष बोहत ने कहा कि उनके जाने से कांग्रेस को किसी प्रकार का कोई नुकसान या फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस अपनी रीति नीति के अनुसार काम कर रही है और करती रहेगी. वहीं आनंद प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के मामले में उन्होंने कहा की कांग्रेस कार्यकर्ताओ- पदाधिकारी पर भाजपा दबाव डालकर काम करने से रोक रही है. किसानों के आंदोलन को सफल होने से रोकने के लिए आनंद प्रताप की गिरफ्तारी की गई.

यहां पढ़ें...

बीजेपी के दबाव में राकेश कटारे ने छोड़ी कांग्रेस

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने कहा कि जो 'भी बहाने बीजेपी में जाने वाले कांग्रेसी बता रहे हैं, वह सब बेईमानी है. उन्हें पैसों और पद का लालच है. इसलिए वह पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने ऐसे दोगले इंसानों को जनता द्वारा सबक सिखाया जाने की भी अपील की है.' वहीं जिला कांग्रेस प्रवक्ता अरुण अवस्थी ने कहा कि 'आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस नेताओं को बिना किसी वजह के नोटिस दिए गए हैं. ऐसे ही किसी दबाव की वजह से राकेश कटारे ने कांग्रेस छोड़ी होगी. वहीं उन्होंने कहा की नए जिला अध्यक्ष को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चर्चा की जा रही है. विदिशा जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का प्रतिनिधि मंडल जल्दी ही प्रदेश अध्यक्ष से मिलेगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.