ETV Bharat / state

हॉस्पिटल में दबंगों ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट, तोड़े मोबाइल, उपकरण, मुकदमा दर्ज - Fighting in Haridwar Hospital

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 2:15 PM IST

Etv Bharat
हॉस्पिटल में दबंगों ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट

fight in bahadrabad hospital, fight in hospital Video goes viral हरिद्वार के एक अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है. अस्पताल की इमरजेंसी में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हॉस्पिटल में दबंगों ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. देर रात पांच से छह दबंग युवकों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित स्टाफ की तहरीर पर बहादराबाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरिद्वार के बाहदराबाद स्थित जाया मेक्सवेल अस्पताल में देर रात कुछ युवक एक युवती का उपचार कराने अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल के स्टाफ ने युवकों से ओपीडी की पर्ची बनाने के लिए कहा जिससे युवक आग बबूला हो गए. देखते ही देखते युवकों ने अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी युवक मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.

अस्पताल में हुई मारपीट की सुचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

थाना बहादराबाद के जया मेक्सवैल के चिकित्सक अंकित सिंह हाल निवासी रघुनाथ रेजीडेंसी बहादराबाद ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि वह मेडिकल अफसर के पद पर तैनात है. अंकित ने बताया वह रविवार रात ड्यूटी पर था. सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे एक लड़का और लड़की उपचार के लिये अस्पताल पहुंचे. ओपीडी के दौरान दोनों में बहस होने लगी. चिकित्सक ने उन्हें ऐसा करने पर मना किया. इस पर उस लड़के ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे शिवा भटनागर व अज्ञात युवकों ने चिकित्सक के साथ गाली गलौच करते हुये मारपीट शुरू की. साथ ही सिक्योरटी गार्डरुम व इलाज के उपकरणों को भी तोड़ दिया. विरोध करने पर फार्मासिस्ट मंजीत सिंह व शीत झा के साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुये मोबाइल फोन तोड़ दिये. साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी.

पढ़ें-

  1. देहरादून में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
  2. लालकुआं रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर दो गुटों में मारपीट, जमकर चले जूते, चप्पल, बेल्ट और ईंट पत्थर
Last Updated :Apr 16, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.