ETV Bharat / state

काजा में प्रश्न पत्र ले जा रही गाड़ी फिसली, पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 10:02 PM IST

Vehicle Slipped Due To Snowfall In Kaza: लाहौल स्पीति के काजा में बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र ले जा रही गाड़ी बर्फ पर फिसल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गाड़ी को रेस्क्यू किया. पढ़िए पूरी खबर...

काजा में प्रश्न पत्र ले जा रही गाड़ी फिसली
काजा में प्रश्न पत्र ले जा रही गाड़ी फिसली

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के स्पीति घाटी के काजा में सरकारी स्कूलों की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र ले जा रही गाड़ी बर्फबारी में स्लीप हो गई. गाड़ी के बर्फबारी में फंसने की सूचना मिलते ही काजा पुलिस थाना के प्रभारी चुंग राम और उनकी टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने गाड़ी में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया. इसके अलावा थाना काजा पुलिस की रेस्क्यू टीम ने खुरिक में बर्फबारी के कारण फंसी एक स्कूली छात्रा को बचाया और उसे परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचने में मदद की.

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी और बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सड़कों पर जमी बर्फ पर गाड़िया फिसल रही हैं. बीते शाम से लाहौल स्पीति में बर्फबारी हो रही है. घाटी की सड़कें गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद हैं. वहीं, सरकारी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. वहीं, इस दौरान परीक्षा पेपर ले जा रही एक गाड़ी बर्फ में फिसल गई, जिसे पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया.

एसपी लाहौल स्पीति स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि जिला लाहौल स्पीति में लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर पर गाड़ियां फिसल रही है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है. भारी बर्फबारी की वजह से एवलांच का खतरा बना हुआ है. ऐसे में अगर कोई आपदा की स्थिति होती है तो इस बारे में शीघ्र पुलिस टीम को सूचित करें. ताकि पुलिस टीम द्वारा समय रहते प्रभावित लोगों की मदद की जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, भारी पड़ेगा मौसम का रुख‍!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.