ETV Bharat / state

शिमला में सीएम आवास के पास गाड़ी ने मासूम को कुचला, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत - Shimla Road Accident

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:07 PM IST

Shimla Road Accident: शिमला में सीएम सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे सो रही मासूम बच्ची को कुचल दिया. लोगों ने घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पढ़िए पूरी खबर...

गाड़ी ने मासूम को कुचला
गाड़ी ने मासूम को कुचला

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में सड़क हादसों पर लगाम लगता दिख नहीं रहा है. यातायात पुलिस के लाखों कोशिश के बावजूद तेज रफ्तार और रॉन्ग ड्राइविंग की वजह से आये दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला शिमला के सील्ड रोड के पास की है, जहां ओक ओवर स्थित सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास के पास एक गाड़ी ने बच्ची को कुचल दिया. आनन-फानन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी अनुसार शिमला की सील्ड रोड ओकओवर के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने चार साल की मासूम को कुचल दिया. यह हादसा आज दोपहर पेश आया है. वहीं, पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से बच्ची का एक्सीडेंट हुआ है, ये सरकारी गाड़ी थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा सर्किट हाउस के समीप झारखंड के रहने वाले कुछ मजदूर काम कर रहे थे. वहीं, सड़क किनारे चार साल की मासूम बच्ची को सुलाया हुआ था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू हो गई और सड़क किनारे सो रही बच्ची को कुचल दिया. कुछ लोगों ने बच्ची को जल्द अस्पताल पहुंचाया. यहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि उनके पास दोपहर में एक मामला आया. जिसमें ओकओवर के समीप छोटा शिमला से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क किनारे बच्ची को कुचल दिया था. बच्ची की हालत गंभीर थी, डॉक्टरों ने उसको बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पार्वती नदी पर क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत में जुटे ग्रामीण, शाड शाहूट गांव के लोगों को मिलेगी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.