ETV Bharat / state

BHU में फिर तोड़फोड़-हंगामा; हादसे में युवक की मौत पर बवाल, वीसी कार्यालय पर पथराव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Feb 18, 2024, 11:48 AM IST

Uproar in BHU Over Death in Accident: डालमिया हॉस्टल मोड़ पर स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश की लेकिन, छात्रों को आता देख उसे वहीं छोड़कर भाग गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

बीएचयू में नारेबाजी करते छात्र.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज लगी कि साइकिल सवार नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस हादसे के बाद मौक पर पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों ने देर रात करीब दो बजे तक हंगामा काटा. स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ की और वीसी कार्यालय पर भी पथराव किया. मामले में पुलिस ने 5 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.

Varanasi
Varanasi

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस में डालमिया हॉस्टल के बाहर एक व्यक्ति को देर शाम स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसा होने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए. वहीं इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिसर के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के पास मिले श्रम कार्ड से उसकी पहचान कृष्ण चंद्र के रूप में हुई है. जिस समय यह हादसा हुआ, वह कैंपस से होते हुए साइकिल लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. गाड़ी पर सपा और भाजपा के झंडे लगे हुए थे.

Varanasi
Varanasi

मौके पर मौजूद छात्रों का कहना है कि डालमिया हॉस्टल मोड़ पर स्कॉर्पियो ने पांडेय हवेली, दशाश्वमेध के रहने वाले साइकिल सवार कृष्ण चंद्र को काफी तेज धक्का मार दिया, जिससे वे साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसके बाद स्कॉर्पियो सवारों ने उन्हें घायल हालत में गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक छात्र वहां मौके पर पहुंच गए. छात्रों को आता देख स्कॉर्पियो सवार भाग गए. घटना के बाद छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कृष्ण चंद्र को मृत घोषित कर दिया.

दूसरी ओर इस घटना से आक्रोशित छात्रों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए. इसके साथ ही सिंह द्वार पर जाकर सुरक्षा का सवाल उठाते हुए नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि चीफ प्रॉक्टर भी कैंपस में नहीं हैं.

Varanasi
Varanasi

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र पहुंचे. उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से कार में सवार युवकों की तालाश की जा रही है. गाड़ी के नंबर के आधार पर मिली सूचना से यह वाराणसी आरटीओ में ही रजिस्टर्ड है. इसके रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 अप्रैल 2012 है.

Varanasi
Varanasi

आरटीओ व्हीकल इंफोर्मेशन में मिली सूचना के आधार पर इस समय यह गाड़ी सुदामा चौबे के नाम से चल रही है. ऐसे में पुलिस वाहन मालिक को भी खोजने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस और इंट्री प्वाइंट पर लगे कैमरों की भी छानबीन की जा रही है, जिससे कि उन स्कॉर्पियो सवारों की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक की हालत गंभीर

Last Updated :Feb 18, 2024, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.