ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज होगी बारिश, गर्मी के साथ फॉरेस्ट फायर से मिलेगी राहत - Uttarakhand weather update

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 6:22 AM IST

Etv Bharat
उत्तराखंड में मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

Uttarakhand weather update,Uttarakhand weather उत्तराखंड में मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग ने इसके लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रात से बारिश के आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो लोगों को गर्मी के साथ ही फॉरेस्ट फायर से राहत मिल सकती है.

उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग में अगले चार दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके हिसाब से आज से उत्तराखंड में मौसम बदल सकता है. मौसम विज्ञान निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कल 13 अप्रैल की रात से मौसम का रुख बदलेगा. 14 अप्रैल की सुबह तक ज्यादातर पहाड़ी जनपदों में बारिश देखने को मिल सकती है. मैदानी इलाकों में भी हल्की-फुल्की बारिश और ओलावृष्टि जैसी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार 14 के बाद 15 अप्रैल को भी यह गतिविधि देखने को मिल सकती है. 15 अप्रैल को कई मैदानी इलाकों में तेज हवाएं और हल्की-फुल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 15 के बाद 16 को मौसम साफ होगा. उसके बाद 17 और 18 अप्रैल को भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 19 और 20 अप्रैल के बाद आगामी दिनों के लिए मौसम विबाग पूर्वानुमान जारी करेगा.

फॉरेस्ट फायर से मिलेगी राहत: बता दें कि जैसे-जैसे उत्तराखंड में तापमान बढ़ रहा है वैसे ही मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ रही है. पहाड़ी जनपदों में जंगलों में लगने वाली आग ने भी कहर बरपान शुरू कर दिया है. इसी महीने के आंकड़ों की बात करें तो 1 अप्रैल से लेकर के 11 अप्रैल तक उत्तराखंड में तकरीबन 173 आग की घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं से अब तक 188 हेक्टर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. अब तक तकरीबन 4 लाख का नुकसान प्रदेश को हो चुका है. ऐसे में अगर मौसम बदलने के साथ बूंदाबांदी के साथ-बरसात होती है तो फॉरेस्ट फायर से राहत मिलने की उम्मीद है.

पढे़ं- उत्तराखंड के कई जिलों में हो सकती है बारिश, बदरीनाथ-केदारनाथ में माइनस में है तापमान - Uttarakhand Weather Report

Last Updated :Apr 13, 2024, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.