ETV Bharat / state

इमरजेंसी प्लान के साथ चारधाम यात्रा ड्यूटी पर उतरेगी पुलिस, आचरण और व्यवहार पर रहेगा विशेष ध्यान - Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 8:20 PM IST

CHARDHAM YATRA 2024
उत्तराखंड पुलिस का आकस्मिक प्लान

Chardham Yatra 2024, Chardham Yatra police preparations चारधाम यात्रा 2024 के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसके लिए आज डीजीपी ने प्रदेशभर के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें चारधाम यात्रा से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिये. इसमें आकस्मिक प्लान के साथ चारधाम यात्रा ड्यूटी और दूसरे कामों को लेकर डीजीपी ने निर्देशित किया.

देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जल्द शुरू होने जा रही है. ऐसे में पुलिस विभाग भी यात्रा की तैयारी में जुट गया है. इस बार पुलिस विभाग एक साथ कई आकस्मिक प्लान के साथ चार धाम यात्रा की ड्यूटी पर उतरेगा. इसमें न केवल आतंकी घटना बल्कि भूस्खलन और भूकंप समेत प्राकृतिक घटनाओं के लिए भी त्वरित प्रतिक्रिया वाले प्लान तैयार किए जाएंगे. इस दौरान पुलिस को अच्छे व्यवहार और आचरण के लिए भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पुलिस ने अपना एक्शन प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है. महकमें ने इस बार कई आकस्मिक प्लान तैयार करने का फैसला लिया है. जिससे आतंकी हमले या बम विस्फोट जैसी घटनाओं से भी निपटा जा सके. यही नहीं प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप या भूस्खलन जैसी घटनाओं से निपटने के लिए भी पुलिस प्लान तैयार कर रही है. इस कड़ी में अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. जिसमें उन्होंने प्रदेश भर के वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान चार धाम और हेमकुंड साहिब की सुरक्षा ऑडिट कर धामों की त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा चारधाम और यात्रा मार्गों पर जरूरी पुलिस बल तैनात किए जाने के लिए भी कहा गया है. चारधाम क्षेत्र में होटल, ढाबे, दुकान या दूसरे व्यावसायिक प्रतिष्ठान में राज्य से बाहर के लोगों द्वारा काम किए जाने पर उनका सत्यापन किए जाने के भी निर्देश हुए हैं. इसके अलावा यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट चस्पा किए जाने के लिए भी कहा गया है. चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के भी निर्देश हुए हैं.

इसके अलावा ट्रैफिक प्लान को भी दुरुस्त किए जाने के लिए कहा गया है. यात्रा मार्ग पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कराकर बोर्ड लगाने के भी बैठक में निर्देश दिये गये. चार धाम मार्गों पर पुलिस बल की नियुक्ति के साथ ही भीड़ प्रबंधन के भी बेहतर उपाय करने के लिए कहा गया है. साथ ही चेकिंग अभियान को भी समय-समय पर आगे बढ़ाये जाने और किसी भी तरह की भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है.

सभी धर्मों पर स्वचालित शस्त्र , वाहन और उपकरणों के साथ क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती किए जाने के लिए कहा गया है. इस टीम को स्थानीय स्तर पर विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की भी व्यवस्था की जाएगी. यात्रा क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था से लेकर टूरिस्ट पुलिस के केंद्र में प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढे़ं- चारधाम यात्रा के पोस्टर बैनर पर नजर नहीं आएंगे सीएम, मंत्रियों की फोटो भी होगी प्रतिबंधित, जानिये वजह - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.