ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मेधावी छात्रों की माताओं को किया जाएगा सम्मानित, मिलेगा कमला नेहरू पुरस्कार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 8:18 AM IST

Etv Bharat
मेधावी छात्रों की मां को मिलेगा कमला नेहरू पुरस्कार

Award to meritorious students mother,Education Minister Dhan Singh Rawat​ राज्य के मेधावी छात्रों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार को सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग हर साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करता है. ऐसे में अब राज्य सरकार, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को भी कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित करेगी. प्रदेश के करीब 15 हज़ार बच्चों की माताओं को पुरस्कार स्वरूप एक-एक हजार के धनराशि दी जायेगी. इसको लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा सरकार, राज्य में शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्वस्थ कंपटीशन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को भी सम्मानित करेगी किया जायेगा। बोर्ड परीक्षा- 2023 की मैरिट सूची के आधार पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 14,935 छात्र-छात्राओं की माताओं को सम्मानित किया जाएगा।

जिसमें हाईस्कूल स्तर पर 78.40 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले कुल 7479, इंटरमीडिएट स्तर पर 76.20 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले कुल 7456 मेधावी बच्चें शामिल हैं. धन सिंह रावत ने बताया हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर जिला नैनीताल में 1539, अल्मोड़ में 1184, ऊधमसिंह नगर में 2372, चम्पावत में 464, पिथौरागढ़ में 921, बागेश्वर में 538, देहरादून में 1550, हरिद्वार में 1758, टिहरी में 1076, पौड़ी गढ़वाल में 1011, उत्तरकाशी में 828, चमोली में 852 तथा रूद्रप्रयाग में 842 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हैं. जिनकी माताओं को सम्मानित किया जायेगा.

पढ़ें- राहुल गांधी पर दिये विवादित बयान पर घिरे रामदेव, कांग्रेस ने खोला मोर्चा, बाबा को बताया 'लाला रामदेव'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.