ETV Bharat / state

Jharkhand budget session highlights: सत्र के दूसरे दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश, अनुपूरक बजट पारित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 4:34 PM IST

Jharkhand Assembly budget session
Jharkhand Assembly budget session

15:56 February 26

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने तृतीय अनुपूरक बजट पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए इसकी उपयोगिता बताई. वाद विवाद के बाद मुख्य विपक्षी दल भाजपा विधायकों की अनुपस्थिति में बहुमत के साथ 4,981.03 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पारित. सभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित.

14:18 February 26

अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव के जरिए भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि पूर्व के दो अनुपूरक बजट की राशि खर्च नहीं हो पाई, फिर तृतीय अनुपूरक लाने का क्या औचित्य.

14:15 February 26

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही शुरू

13:04 February 26

सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

13:03 February 26

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सभा पटल पर रखा

12:52 February 26

ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही हैं

12:50 February 26

भाजपा विधायकों ने शून्यकाल में नहीं लिया भाग, वेल में लगातार कर रहे हैं हंगामा

12:43 February 26

फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक, सरकार हाय हाय के लगा रहे हैं नारे

12:39 February 26

पहले स्थगन के बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू

12:39 February 26

झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि नियम के मुताबिक आवेदन किए जाने के 30 दिन के भीतर जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य है, लेकिन लगातार अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने 26 जनवरी 2024, 30 नवंबर 2023, 19 जनवरी 2024 के कुछ आवेदनों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आवेदक परेशान हैं. जवाब में प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस तरह के मामले लगातार संज्ञान में आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार गंभीर है. इस पर स्पीकर ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों को निर्देश जाना चाहिए. जवाब में प्रभारी मंत्र आलमगीर आलम ने कहा कि विधायक विकास सिंह मुंडा ने जिन आवेदनों का हवाला दिया है, उनका त्वरित निष्पादन किया जाएगा. साथ ही आवेदन पेंडिंग ना रहे, इस दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा. ‌

11:24 February 26

विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित

11:23 February 26

आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर और मतदान होगा

11:23 February 26

युवा विरोधी सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक

11:23 February 26

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 के प्रति सभा पटल पर रखेंगे

11:22 February 26

सीबीआई से लीक प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

11:22 February 26

आज कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, वित्त विभाग, मंत्रिमंडल, सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रश्न लिए जा रहे हैं. ‌

11:21 February 26

भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि एसआईटी से न्याय नहीं मिलेगा. इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार जांच कर रही है, जांच चलती रहेगी लेकिन जल्द से जल्द परीक्षा होनी चाहिए.

11:20 February 26

प्रश्न पत्र लीक मामले में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पूरे मामले की सीबीसी जांच होनी चाहिए. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है.

11:14 February 26

झारखंड विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

10:59 February 26

सीएम चंपई सोरेन पहुंचे विधानसभा

10:55 February 26

थोड़ी देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही

10:46 February 26

बीजेपी विधायक युवाओं के मुद्दे पर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं

10:37 February 26

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन

रांचीः आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. सरकार आज सदन में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश करेगी. वहीं तीसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 27 फरवरी को झारखंड का बजट पेश किया जाएगा.

Last Updated :Feb 26, 2024, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.