ETV Bharat / state

मौसम अलर्टः 13 और 14 मार्च को फिर होगी गरज चमक के साथ बारिश

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 8:52 AM IST

ोे्ि
ेो्ि

यूपी में एक बार फिर बारिश दस्तक दे सकती है. मौसम विज्ञानियों ने इसे लेकर क्या कुछ कहा है चलिए आगे जानते हैं.

लखनऊः मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 10 व 13 मार्च को दो नए पश्चिमी बिच्छोभ सक्रिय हो रहे हैं जिसके कारण उत्तर प्रदेश में 9 मार्च व 10 मार्च को 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वही 13 वह 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पिछले दो दिनों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई है. आने वाले दो-तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.


पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा. धूप खिली रही. वाराणसी जिले में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, बिजनौर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा. सुबह व शाम के समय हल्की ठंडक जारी है. दिन में आसमान साफ रहे व तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.


वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.


प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि वायुमंडल में दो नए पश्चिमी विछोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी. वहीं, 13 व14 मार्च को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः एक तरफ बूढ़ी मां, दूसरी ओर गंगाजल: कांधे पर कांवड़ लादकर निकला ये 'श्रवण कुमार', VIDEO

ये भी पढ़ेंः गब्बर सिंह समझ लो...पर मंत्री ओपी राजभर की सफाई खलनायक नहीं हू, सवाल पर भड़ककर बोले-'अखिलेश के एजेंट हो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.