ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी, टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों के लिए 1 मई से शुरू होंगे आवेदन, इतनी है आयु सीमा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 6:37 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 7:02 AM IST

्
िे्पे

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 3446 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (UP government job recruitment) जारी कर दी है. एक मई से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. कृषि निदेशक कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के नियंत्रण में आने वाले इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो जाएंगी. इसकी अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है.

आवेदन फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन के लिए 7 जून तक का मौका अभ्यर्थियों को दिया गया है. इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

UP government job recruitment
UP government job recruitment

आयोग के सचिव प्रवीण सिंह ने आदेश जारी किए हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. सचिव ने बताया कि टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी की मुख्य परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी.

उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के अनुपालन में 2384 अभ्यर्थियों को डायरेक्ट दूसरे चरण में शामिल कराया जाएगा. इसके अलावा दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेने के लिए इन अभ्यर्थियों की आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी.

UP government job recruitment
UP government job recruitment

भर्ती का नोटिफिकेशन साल 2019 में जारी किया गया था. कुछ छात्र सुप्रीम कोर्ट चले गए थे. छात्रों की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया है. इन सभी 2384 अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर सीधे लैटरल एंट्री के विकल्प को चुनकर आवेदन करना होगा.

UP government job recruitment
UP government job recruitment

आयोग की तरफ से जारी 3446 पदों में से 1813 पद अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की गई है. जबकि 509 पद अनुसूचित जाति, 151 पद अनुसूचित जनजाति, 629 पर अन्य पिछड़ा वर्ग 344 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित की गई है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की संपत्तियां जब्त

Last Updated :Mar 5, 2024, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.