ETV Bharat / state

रोडवेज बसों को लेकर आया ये बड़ा आदेश, मुसाफिरों की शिकायत अब ड्राइवर को पड़ेगी भारी - up roadways

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 7:18 AM IST

यूपी रोडवेज (up roadways) बसों को लेकर प्रबंधन ने बड़ा फरमान जारी किया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

up roadways up roadways bus booking roadways bus up roadways bus time table
up roadways (photo credit: social media)

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (up roadways) की बसों को लेकर प्रबंधन ने बड़ा फरमान जारी किया है. इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा को दूर किया जा सकेगा साथ ही चालकों की मनमानी पर भी नकेल कसी जा सकेगी. यात्रियों के शिकायत (up roadways complaint) करने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

दरअसल, लखनऊ से गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज सहित अन्य रूटों पर रोडवेज के अनुबंधित ढाबे हैं. इन ढाबों पर ही बसों को रोकने का नियम है, लेकिन बस ड्राइवर व कडक्टर मनमाने ढंग से अनाधिकृत ढाबों पर बसों को रोक देते हैं जिससे यात्रियों को भी असुविधा होती है. यही नहीं रोडवेज को राजस्व का नुकसान होता है. ऐसी शिकायतों के बाद एमडी मासूम अली सरवर ने सख्त कदम उठाया है.

उन्होंने बुधवार को ऐसे ढाबों के ठहराव पर रोक लगाने में लापरवाही बरतने को लेकर अफसरों की क्षमता पर भी सवाल उठाए हैं. क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधको को स्पष्ट निर्देश दिए कि तत्काल इस तरह के मामलों पर कार्रवाई करें. यही नहीं उन्होंने सख्त चेतावनी भी जारी की है कि अगर आदेश के बावजूद ड्राइवर और कंडक्टर अनाधिकृत ढाबों पर बस रोकते हैं और यात्री की शिकायत आती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए.

ड्राइवरों को सिखाया जाएगा सांसों का व्यायाम, शांत रहेगा मस्तिष्क
रोडवेज के ड्राइवरों को यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की शपथ दिलाई जाएगी जिससे सड़क हादसों पर अंकुश लग सके. इतना ही नहीं ड्राइवरों को सांसों का व्यायाम भी सिखाया जाएगा. इससे ड्राइवर शांत दिमाग से बसों को ड्राइव कर सकेंगे. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की ओर से इस बाबत सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र जारी किए गए हैं. एमडी ने जारी पत्र में वताया कि पिछले कई महीनों में हुई दुर्घटनाओं से यह स्पष्ट हो रहा है कि मुख्यालय की तरफ से जारी निर्देशों के बावजूद दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है, जो चिन्ता का विषय है. चालक असावधानीपूर्वक बसों का संचालन, उचित दूरी न रखना, ओवरस्पीड, सडक के बीच वाहन को रोककर यात्री बिठाने व उतारने से दुर्घटनाएं कर रहे हैं. इससे दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या बढ़ रही है. रोडवेज की छवि भी धूमिल हो रही है. लिहाजा, काउन्सिलिंग के समय चालकों को शपथ दिलाई जाए कि अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और यात्रियों को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव में राजा भैया की पार्टी ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन, अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद BJP से बढ़ी दूरियां

ये भी पढे़ंः लखनऊ से बनारस के लिए मिलने लगीं सीधी फ्लाइट्स, पढ़ें पूरी डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.