ETV Bharat / state

लखनऊ से बनारस के लिए मिलने लगीं सीधी फ्लाइट्स, पढ़ें पूरी डिटेल्स - Air Alliance Airlines

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:45 PM IST

अमौसी एयरपोर्ट से वाराणसी तक एअर एलायंस ने अपनी नई उड़ान शुरू की है. इस उड़ान का मंगलवार और गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन संचालन किया जा रहा है.

लखनऊ से काशी तक 5 दिन सीधी उड़ान
लखनऊ से काशी तक 5 दिन सीधी उड़ान (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट से वाराणसी तक एअर एलायंस ने अपनी नई उड़ान शुरू की है. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि यह सप्ताह में पांच दिन उड़ान भर रही है. मंगलवार और गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन इस सेवा का संचालन किया जा रहा है. फिलहाल यह उड़ान लखनऊ से वाराणसी तक ही है. वापसी की फ्लाइट अभी शुरू नहीं की गई है.

प्रवक्ता के मुताबिक वाराणसी जाने के लिए अमौसी एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इसको देखते हुए एअर एलायंस एयरलाइंस की यह उड़ान काफी महत्वपूर्ण है. एयरलाइंस के मुताबिक रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अमौसी एयरपोर्ट से यह फ्लाइट शाम 6:55 बजे उड़ान भर रही है. एक घंटे बाद यानी शाम 7:55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कर रही है.

वहीं, शनिवार को यह उड़ान एक घंटा पहले यानी 5:55 बजे उड़ान भरकर शाम 6:55 बजे वाराणसी में लैंड कर रही है. एयरलाइंस ने इसका स्लोगन दिया है. लखनवी बिरयानी से बनारसी पान तक.

एयरपोर्ट प्रवक्ता के मुताबिक लखनऊ हवाई अड्डा 28 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से जुड़ा है. डोमेस्टिक शहरों में आगरा, अहमदाबाद, अमृतसर, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता, देहरादून, दिल्ली, गोरखपुर, गुवाहाटी, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, चंडीगढ़, इलाहाबाद, रांची, जयपुर, चेन्नई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, वाराणसी, किशनगढ़, श्रवास्ती, चित्रकूट, आजमगढ़ और अलीगढ़ शामिल हैं. वहीं, इंटरनेशनल शहरों में अबू धाबी, दुबई, शारजाह, दम्मम, रियाद, जेद्दा, मस्कट, बैंकॉक तक फ्लाइट की सुविधा है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स; 30 अप्रैल से ये एयरलाइन शुरू कर रही उड़ान, देखें शेड्यूल - Gorakhpur to Delhi Mumbai flights

यह भी पढ़ें : हवाई उड़ानों पर खराब मौसम का असर, 8 फ्लाइट निरस्त, लखनऊ आने वाला विमान पहुंचा दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.