ETV Bharat / state

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में SI व ASI के 921 पदों के लिए आज आवेदन का आखिरी मौका, गलती सुधारने को दो दिन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 12:53 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

यूपी पुलिस में SI व ASI के 921 पदों के लिए आज आवेदन का आखिरी मौका है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर गोपनीय, एसिटेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक और एसिटेन्ट सब इंस्पेक्टर लेखा के 921 पदों पर आवेदन (UP Police Recruitment 2023) करने की आज आखिरी तारीख है. इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आज यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन करने का आखिरी मौका है. इसके अलावा 30 जनवरी तक अभ्यर्थी को फीस जमा करने और गलतियां सुधारने का मौका है.


तीन तारीखों को मत भूलें
दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर गोपनीय, एसिटेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक और एसिटेन्ट सब इंस्पेक्टर लेखा के 921 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था. इसके लिए 7 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी तय की गई थी. अभ्यर्थियों को आज आवेदन करने के बाद दो दिन अतिरिक्त यानि कि 30 जनवरी तक फीस जमा करने और आवेदन फॉर्म की त्रुटिया सही करने की मियाद दी गई है.


इन विषयों की होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा
बता दें कि भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर गोपनीय के लिए 268 , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लिपिक के 449 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लेखा के 204 पदों के लिए भर्तियां निकाली थी। आवेदन करने के लिए 400 रुपए फीस है. वहीं इन सभी 921 पदों के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना जरूरी होगा. इसके अलावा ओ लेवल परीक्षा भी पास होनी जरूरी है. वहीं सभी अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 28 के बीच ही होनी जरूरी है. इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 400 अंकों की होगी। इसमें सामान्य हिंदी/कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जानकारी/सामायिक विषय, संख्यात्मक एवम मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुधिलाब्ध परीक्षा/तार्किक परीक्षा विषय शामिल होंगे और हर विषय 100 अंको का होगा.


ऑनलाइन एग्जाम के बाद तीन और स्टेप से गुजरना होगा
लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन फिर शारीरिक मानक परीक्षण और आखिरी में कंप्यूटर टंकण व आशुलिपिक परीक्षा होगी. सामान्य, ओबीसी और एससी जाति के लिए पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर और एसटी के लिए 156 ऊंचाई न्यूनतम होनी जरूरी है. वहीं, महिलाओं के लिए सामान्य, ओबीसी और एससी जाति के लिए पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर और एसटी के लिए 145 ऊंचाई न्यूनतम और वजन न्यूनतम 40 किलो होना जरूरी है. (UP Police Recruitment 2023)

ये भी पढे़ंः यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय

ये भी पढ़ेंः स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का ऐलान, ज्ञानवापी पूर्ण रूप से मुक्त होने तक नहीं करेंगे अन्न ग्रहण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.