ETV Bharat / state

भिलाई की सड़क पर उतरे यमराज और पिशाच, पढ़िए पूरी खबर !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 9:37 PM IST

Unique road safety campaign भिलाई की सड़कों पर उस वक्त सब लोग हैरान हो गए. जब उनका सामना यमराज और पिशाच से हो गया.आखिर ऐसा क्यों हुआ, इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट Yamraj gave safety tips

Unique road safety campaign
भिलाई की सड़क पर उतरे यमराज

दुर्ग भिलाई: दुर्ग भिलाई की सड़कों पर भिलाई स्टील प्लांट और राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. इसमें भिलाई सेल और राउरकेला स्टील प्लांट के अग्निशमन सेवा विभाग की टीम शामिल थी. इन दोनों प्लांट की तरफ से सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग ने रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान लोग हैरत में पड़ गए जब यमराज और पिशाच के गेट्अप में इस टीम के कर्मचारियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा मनाने की सलाह दी. रोड सेफ्टी का संदेश देने के लिए इन्होंने लोगों को जागरुक किया. मंगलवार को यह अभियान चलाया गया.

बनाई गई मानव श्रृंखला: रोड सेफ्टी वीक को लेकर यहां भिलाई स्टील प्लांट और राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला भी बनाई. इस सेफ्टी कैंपेन का नेतृत्व अग्निशमन सेवा के प्रभारी महाप्रबंधक जेबी पटनायक ने किया. इस पूरी मुहिम में दोनों प्लांट के 100 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. जिसमें ठेका कर्मचारी भी शामिल थे. यमराज और पिशाच के गेट्अप में दो कर्मचारियों ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की. बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाने और चारपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट बांधने का संदेश दिया.

रोड सेफ्टी कैंपेन में क्या रहा खास: सड़क सुरक्षा अभियान मुख्य रूप से तीन प्रमुख पहलुओं पर केंद्रित था. इसमें गति सीमा, रेड लाइट जंप करना और ओवरटेकिंग से होने वाली परेशानी का जिक्र था. इस अभियान में सड़क सुरक्षा के साथ साथ वर्क प्लेस पर भी सुरक्षा का संदेश दिया गया. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह स्पीड में वाहन न चलाएं. स्लीट प्लांट के अंदर भी जब ड्यूटी के लिए आए तो वाहन धीमी गति में चलाए. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा आदतों को मजबूत करना है ताकि लोग बेमौत न मारे जा सकें और सुरक्षित जीवन जी सकें.

रोड सेफ्टी का अनोखा संदेश, पिता ने बेटी की शादी में मेहमानों को बांटे हेलमेट

Road Safety Marathon: रायपुर में रोड सेफ्टी के लिए मैराथन रन, साड़ी पहनकर महिलाओं ने लगाई दौड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.