ETV Bharat / state

बेरोजगारों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सीएम आवास कूच का किया प्रयास, पुलिस ने रोका तो हुई धक्का-मुक्की

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 2, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 6:15 PM IST

dehradun
बेरोजगारों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

protest against government in Dehradun उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगारों ने आज सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया. बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास कूच का प्रयास भी किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया, जिस कारण पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

बेरोजगारों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज शनिवार दो मार्च को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड पर पेसिफिक होटल के पास रोक दिया. लेकिन प्रदर्शनकारी रूकने को तैयार ही नहीं थे, जिसके बाद मौके पर ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हुई.

हालांकि जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं जाने दिया तो प्रदर्शनकारी पेसिफिक होटल के सामने ही सरकार के खिलाफ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

बॉबी पवार का कहना है कि राज्य में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार आंकड़ों का खेल खेलकर बेरोजगारी कम दिख रही है, वो सरकार को बेरोजगारों के साथ किए गए वायदे याद दिलाना चाहते हैं. बॉबी पवार ने कहा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ ली थी, तब उन्होंने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए 24000 पदों पर विज्ञप्ति जारी करने का वायदा किया था, लेकिन जो भर्तीयां चल रही है वह पूर्व की भर्तियां हैं. वहीं, घोटालों के चलते कुछ भर्तियां निरस्त की गई थी, अब वही भर्ती चलाई जा रही है.

उन्होंने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल, कनिष्ठ सहायक, पटवारी के पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी किए जाने की मांग उठाई. इसके साथ ही उन्होंने आचार संहिता से पहले सभी चयनित युवाओं को नियुक्ति दिए जाने की भी मांग उठाई है. उन्होंने सरकार को चेताया कि उनकी मांगों को अगर अनसुना किया गया तो प्रदेश के तमाम बेरोजगार नौजवान राज्य की पांचो लोकसभा सीटों पर सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों के खिलाफ मतदान करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

बेरोजगारों ने एलटी, प्रवक्ता प्राथमिक शिक्षक और शारीरिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही पिटकुल, यूपीसीएल, उत्तरांचल जल विद्युत निगम में जेई और टीजी 2 की भर्तियों को निकाले जाने की भी सरकार से मांग उठाई है.

पढ़ें---

Last Updated :Mar 2, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.