ETV Bharat / state

केस नहीं उठाने और रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग और मारपीट, चाचा-भतीजा घायल - extortion Demand in Begusarai

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 9:46 PM IST

बेगूसराय
बेगूसराय

Uncle and nephew beaten बेगूसराय में केस नहीं उठाने और केस में हुए खर्चे की मांग को लेकर भागलपुर विवि के प्रोफेसर के साथ मारपीट की गयी. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. घायल के अनुसार आरोपियों ने पहले भी रंगदारी की मांग की थी जिसको लेकर केस दर्ज कराया था. पढ़ें, विस्तार से.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर गांव में कथित रूप से मुकदमा नहीं उठाने और रंगदारी की मांग को लेकर चाचा भतीजा को पिस्टल की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना में घायल दोनों चाचा भतीजा का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों से दोनों पक्षों के बीच 14 बीघा जमीन का विवाद चला आ रहा है.

क्या है मामलाः घायल की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले निरंजन राय और बम बम राय के रूप में हुई है. भागलपुर यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉक्टर बम बम राय ने बताया कि उनके परिवार के अधिकतर लोग बाहर रहते हैं. गांव में उनके परिवार के कुछ ही लोग रहते हैं. इसी क्रम में उनके परिवार के लोगों से आरोपियों के द्वारा 20 लाख रंगदारी नहीं देने पर गांव छोड़ कर जाने को कहा था.

पहले भी की थी गोलीबारीः बमबम राय ने बताया कि जिसके बाद उन लोगों ने थाना में मुकदमा दर्ज़ कराया था. उसी घटना के रिएक्शन में एक साल पहले आरोपियों ने उनके घर पर चढ़ कर गोलीबारी करने के साथ उनके एक चचेरा भाई का किडनैप कर लिया था. जिसके बाद घर पर चढ़ कर मारपीट करने का सिलसिला जारी है. उन लोगों ने एसपी के यहां सुरक्षा को लेकर गुहार भी लगायी थी पर सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी.

पुलिस ने नहीं दी सुरक्षाः बम बम राय ने बताया कि इस मुकदमा का सभी मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया. मुकदमे का ट्रायल चल रहा है जिसके खिलाफ पिछले आठ दिन से आरोपियो द्वारा केस में होने वाले खर्च को देने की धमकी दी जा रही थी. केस में गवाही होने और लगातार धमकी मिलने की लिखित शिकायत एसपी, डीएसपी और थाना से की गई थी. सुरक्षा नहीं मिलने के कारण आरोपियों के द्वारा एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया.

इसे भी पढ़ेंः छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई, बचाने आये पिता को भी पीटा, युवक के परिजनों ने कहा- चल रहा है पहले से विवाद - Youth Assaulted In Begusarai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.