ETV Bharat / state

300 रुपये को लेकर विवाद: पूर्व वाइस चेयरमैन के बेटे को चाचा ने गला रेतकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार - Murder in Baghpat

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 7:15 PM IST

Uncle killed nephew in Baghpat: रविवार को बागपत में हत्या का मामला सामने आया. पूर्व वाइस चेयरमैन के बेटे की उसके चाचा ने गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
बागपत में हत्या के बाद आरोपी पहुंचा थाने (फोटो क्रेडिट: यूपी पुलिस)

बागपत: बागपत में एक चाचा ने अपनी भतीजे की गला रेत कर हत्या कर दी. रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया.

Uncle killed nephew in Baghpat
बागपत जनपद कोतवाली (फोटो क्रेडिट: यूपी पुलिस)

शहर कोतवाली क्षेत्र के छत्ते वाली मस्जिद के नीचे दुकान में 300 रुपये को लेकर चाचा भतीजे के बीच विवाद हो गया. विवाद के कारण पूर्व वाइस चेयरमैन के बेटे की उसके चाचा ने गला रेत उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वो अपने भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गया. उसका आरोप था कि भतीजे ने उस पर जानलेवा हमला किया था. घायल भतीजे की मेरठ ले जाने से पहले ही मौत हो गयी थी.

शहर के मोहल्ला मुगलपुरा में छत्ते वाली मस्जिद के नजदीक रहने वाले तारीक उर्फ तर्रो नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन हैं. उनका छोटा बेटा मुनफैद उर्फ सारिक छत्ते वाली मस्जिद के नीचे पान की दुकान चलाता है. वह अपने चाचा शाहिद को रोजाना 300 रुपये देता था. रविवार को 300 रुपये नहीं देने पर शाहिद ने दुकान में घुसकर मुनफैद का गला रेत दिया. वहां आए अन्य लोगों ने शाहिद को पकड़ने का प्रयास किया तो वह बचकर भाग निकला. इसके बाद उसने खुद पर धारदार हथियार से वार किये. फिर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए घायल हालत में कोतवाली पहुंच गया.उधर, घायल मुनफैद को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल से मेरठ ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. घायल चाचा शाहिद का भी पुलिस ने सीएचसी में उपचार कराया. लोगों की भीड़ भी सीएचसी पहुंच गई. लोगों ने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे बचाया.

ये भी पढ़ें- 50 मीटर की दूरी पर बहन बेटियां सुन रही थीं भागवत कथा, अंडरवियर पहनकर बैठ गया यूपी पुलिस का दरोगा; शर्मनाक!


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.