ETV Bharat / state

50 मीटर की दूरी पर बहन बेटियां सुन रही थीं भागवत कथा, अंडरवियर पहनकर बैठ गया यूपी पुलिस का दरोगा; शर्मनाक! - Inspector shamelessness in Unnao

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 5:58 PM IST

जिले के एक चौकी पर तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दरोगा अंडरवियर पहनकर बैठा दिख रहा है. सामने बहुत सारी महिलाएं बैठी हैं और दरोगा अंडरवियर पहनकर चौकी के बाहर बैठा हुआ है.

दरोगा अंडरवियर में बैठा
दरोगा अंडरवियर में बैठा (PHOTO Credit; Etv Bharat)

दरोगा अंडरवियर में बैठा (Video Credit- Etv Bharat)

उन्नाव: उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक चौकी पर तैनात एक दरोगा का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में दरोगा ने खाली अंडरवियर पहन रखा है. सामने बहुत सारी महिलाएं बैठी हैं और दरोगा अंडरवियर पहनकर चौकी के बाहर बैठा रहा. महिलाएं भागवत पाठ सुनने के लिए पहुंची थीं. दरोगा को जब वहां के लोगों ने ऐसा करने से मना किया, तब भी वह नहीं माना.

अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित कोल्हुआ गाढ़ा चौकी में तैनात एक दरोगा केवल अंडरवियर पहनकर चौकी के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आया. इसमें दरोगा सिर्फ अंडरवियर पहने हुए हैं. जबकि शरीर पर और कोई भी कपड़ा नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने भागवत का प्रोग्राम चल रहा था, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भागवत सुनने पहुंची थीं.

दरोगा से लोगों ने कपड़े पहनने का अनुरोध किया, तो दरोगा उसके बावजूद नहीं माना और बिना कपड़ों के बैठा रहा. किसी ने दरोगा का वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वहीं, वीडियो चर्चा में आने के बाद यूपी पुलिस की जमकर निंदा हो रही है. लोग दरोगा के इस हरकत से नाराज हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दरोगा के सामने बैठी महिलाएं खुद शर्म के मारे अपना मुंह फेर रही हैं, जबकि दरोगा को बिल्कुल भी शर्म नहीं आ रही है.

वहीं, सीओ बीघापुर माया रॉय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ससुरालियों से तंग महिला ने कर ली खुदकुशी, दो बच्चों की भी जान लेने की कोशिश, एक की मौत

यह भी पढ़ें: उन्नाव में बाइक सवार से 9.50 लाख की लूट निकली फर्जी, पति-पत्नी का विवाद आया सामने


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.