ETV Bharat / state

मथुरा में उमा भारती ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, बोलीं- राम का विरोध करोगे तो रोने के लिए भी कोई नहीं बचेगा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 8:52 PM IST

ि्
ि्

मथुरा में भाजपा नेता और एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा है कि भाजपा अकेले 400 से ज्यादा सीटें ले आएगी.

उमा भारती ने मथुरा में विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

मथुरा : भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा है कि जब 1991 में संसद में पूजा स्थल विधेयक आया था तो उन्होंने प्रस्ताव रख कहा था कि जैसे अयोध्या को विवादास्पक मानकर विधेयक से बाहर कर दिया है, उसी प्रकार काशी और मथुरा को भी विवादास्पक माना जाए, क्योंकि यह आस्थाओं की टकराहट है. यह श्री कृष्ण की जन्मस्थली है और काशी द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से सबसे महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग है. कहा कि उनकी बात मान ली गई होती तो आज सब कुछ ठीक रहता. साथ ही विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. कहा- राम का विरोध करोगे तो यही हाल होगा, रोने के लिए भी कोई नहीं बचेगा .

भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने मथुरा में विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

मथुरा में भाजपा नेता ने कहा कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिरने के बाद प्रमाण मिले थे, लेकिन मथुरा और काशी में ढांचा गिराए बिना ही प्रमाण मिल रहे हैं. कहा कि मुस्लिम समाज भी इसे बहुत शांति से कबूल कर लेंगे. कहा कि विपक्ष अपनी करतूतों से नष्ट हुआ है. विनाश का वह स्वयं ही कारण है.

मोदी के मुकाबले कोई नेता नहीं

उमा भारती ने कहा कि मोदी के मुकाबले देश और दुनिया में दूसरा कोई नेता नहीं है. विपक्षी दलों ने जो राह पकड़ी, वह गलत थी, नकारात्मक थी. उन्होंने जनता की समस्याओं पर संघर्ष नहीं किया. उन्होंने मोदी को गालियां देने पर ही संघर्ष किया. नकारात्मक राजनीति का यही परिणाम हुआ. मोदी को तो क्षति नहीं पहुंची, लेकिन वह खुद ही नष्ट हो गए. उनका अंत तो होना ही था. राम का विरोध करोगे तो यही हाल होगा, रोने के लिए भी कोई नहीं बचेगा .

कमलनाथ बड़े भाई की तरह

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती हूं. कमलनाथ मेरे बड़े भाई हैं. वह भाजपा में आ रहे हैं कि नहीं आ रहे हैं, यह फैसला भाजपा और कमलनाथ का है. कहा कि अकेले हम ही 400 के पार जाएंगे. यहां विपक्ष बचेगा ही नहीं. कहा कि अखिलेश की सरकार में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बढ़ावा दिया गया. सीएम योगी ने कुशल प्रशासक होने का परिचय दिया है. सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी की तुलना मोदी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : गांधार कला का केंद्र था मथुरा, यहां म्यूजियम में मौजूद हैं भगवान श्रीकृष्ण के साक्ष्य

यह भी पढ़ें : प्रवीण तोगड़िया बोले- काशी और मथुरा में भी होने वाली है जय-जयकार, राम मंदिर का पूरा श्रेय कारसेवकों को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.