ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर से दुखद खबर, पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा का 63 साल की उम्र में निधन - UJJAIN MAHAKAL TEMPLE purohit DEATH

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 11:29 AM IST

Updated : May 23, 2024, 11:39 AM IST

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा का गुरुवार सुबह निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे और कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. आज सुबह मंदिर में प्रवेश से पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.

UJJAIN MAHAKAL TEMPLE PUJARI DEATH
महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा का निधन (Etv Bharat)

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन से एक दुखद खबर आ रही है. आज गुरुवार को महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह उज्जैन के गुदरी इलाके में रहते थे. बताया जा रहा है की अशोक शर्मा पिछले कई दिनों से बीमार थे. आज गुरुवार सुबह जब वह मंदिर आ रहे थे, तो मंदिर में प्रवेश से पहले ही उनकी तबियत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

सालों से महाकाल मंदिर में सेवा दे रहे थे अशोक शर्मा

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा (63) का निधन हो गया. वे गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर जाने के लिए निकले थे. अशोक शर्मा पीढ़ी दर पीढ़ी से महाकाल मंदिर में सेवा दे रहे थे. अब आगे उनके परिवार के लोगों को उनकी जगह दी जाएगी.

Also Read:

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस - Madhavi Raje Scindia Passes Away

उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, 14 पुजारी घायल - Ujjain Mahakal Mandir Fire

थकान से 99 वर्षीय बुजुर्ग की हालत हुई खराब, तो देखते ही पास पहुंचे सिंधिया और उनकी पत्नी - Scindia Family Serve Old Man

मंदिर में प्रवेश से पहले बिगड़ी तबीयत

महाकाल मंदिर के महेश पुजारी और आशीष पुजारी ने बताया कि ''कुछ दिनों से पुजारी अशोक शर्मा का स्वास्थ्य खराब चल रहा था. आज गुरुवार सुबह घर से महाकाल मंदिर जाने के निकले, लेकिन महाकाल मंदिर के प्रवेश से ठीक पहले ही उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. उन्हें महाकाल मंदिर के लोग नजदीक के अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.'' इस खबर के बाद महाकाल मंदिर समित समस्त उज्जैन में शौक की लहर दौड़ गई है.

Last Updated : May 23, 2024, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.